इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का एलान कर दिया. RCB ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें विराट कोहली, बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम शामिल है. वहीं आरसीबी ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है जिसकी कोई उम्मीद नहीं थी. आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया है.
कोहली बन सकते हैं RCB के कप्तान
आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बार फिर कप्तान के रूप में नजर आएंगे. हालांकि फ्रेंचाइजी ने कप्तानी को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB या तो कोई नया कप्तान खरीदेगी या फिर Virat Kohli टीम के कप्तान बनेंगे.
रिटेंशन में आरसीबी ने खर्च किए 37 करोड़ RB
RCB ने अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने में कुल 37 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. RCB ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इसके अलावा रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB 83 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी. बता दें कि बाकी रह गए हैं. बता दें कि IPL 2025 के लिए 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू मिली है. मेगा ऑक्शन में सबसी नजर आरसीबी पर रहने वाली है.