कर्नाटककेरलखेलगुजरातझारखण्डनागालैंडमणिपुरमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमिजोरममेघालय

‘आप उन्हें यहां देख सकते हैं’, शमी की वापसी का हिंट दे गए बुमराह, कप्तान बनाए जाने का भी किया खुलासा

मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से बाहर हुए एक साल से भी ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था, जो 19 नवंबर को खेला गया था. हालांकि शमी रणजी ट्रॉफी के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, लेकिन अभी टीम इंडिया में उनकी वापसी होना बाकी है.

टीम इंडिया 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. बुमराह ने सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में अपडेट दिया.

बुमराह की बातों से साफ हो गया कि शमी का ऑस्ट्रेलिया जाना लगभग तय है. भारतीय कप्तान ने कहा कि वापसी को मद्दे नजर रखते हुए टीम मैनेजमेंट शमी पर पैनी नजर बनाए हुए है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने मोहम्मद शमी के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, “शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. जाहिर है वह टीम की अहम कड़ी हैं. मुझे यकीन है कि टीम प्रबंधन उन पर कड़ी नजर रखे हुए है. उम्मीद है कि अगर सबकुछ ठीक हुआ तो आप उन्हें यहां (ऑस्ट्रेलिया) देख सकेंगे.”

रणजी ट्रॉफी के जरिए की क्रिकेट में वापसी

शमी ने 13 से 16 नंबर के बीच बंगाल के लिए रणजी मुकाबला खेला था. इस मैच के जरिए शमी ने करीब एक साल बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी और वापसी करते ही उन्होंने कमाल कर दिया. मुकाबले में बंगाल के लिए शमी ने 7 विकेट अपने नाम किए थे. शमी के बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय पेसर की ऑस्ट्रेलिया में कब एंट्री होती है. शमी की एंट्री से टीम इंडिया के बॉलिंग लाइनअप को अच्छी मजबूती मिलेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button