उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

एसयूवी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में तीन की मौत, आठ लोग घायल

रायबरेली। तिलक समारोह में 15 लोगों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो बछरावां-महराजगंज मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी धान लदी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई और अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

तिलक चढ़ाने जा रहे थे बोलेरो सवार

शुक्रवार की देर शाम बछरावां-महराजगंज मार्ग पर धान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर सुल्तानपुर गांव के पास पंचर हो गया, जिसके चलते चालक ने ट्रैक्टर वहीं खड़ा कर दिया। शाम करीब सात बजे बल्दी खेड़ा से तिलक चढ़ाने के लिए 15 लोग एक बोलेरो से हरचंदपुर के जुग्गा का पुरवा जा रहे थे।

सुल्तानपुर गांव के पास तेज गति से जा रही बोलेरो ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई और पलट कर खंती में चली गई। टक्कर के बाद अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार सुन आस पास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे।

लोगों ने घायलों को बचाया

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी व बोलेरो में फंसे बल्दी खेड़ा निवासी अशोक कुमार उनकी पत्नी उर्मिला व आठ वर्षीय बेटा प्रिंश, डीह निवासी 11 वर्षीय अखंड प्रताप व 15 वर्षीय रिशू, हरचंदपुर के हरिवंशखेड़ा निवासी 15 वर्षीय रिंसू, महराजगंज निवासी 15 वर्षीय आनंद कुमार, शीतलखेड़ा निवासी रामलली, ठकुराइन खेड़ा के अवधेश, ठकुराइन खेड़ा लवकुश को घायल अवस्था में बाहर निकाला।

हादसे में 50 वर्षीय धुन्नी सिंह निवासी शीतल खेड़ा , 55 वर्षीय निर्मला निवासी ऊसर का पुरवा थाना बछरावां, 48 वर्षीय रमेश निवासी डीह थाना महाराजगंज की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि हादसे में धुन्नी, निर्मला और रमेश की मौत की पृष्टि हुई है। वहीं, घायलों का जिला अस्पताल के साथ ही ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है।

सामने आया हादसे का कारण

बछरावां-महाराजगंज रोड पर हुए हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। हादसे में जो सबसे अहम बात सामने आ रही है कि बोलेरो गाड़ी सीट के मानक से दो गुनी सवारियों से भरी थी। उस पर वाहन की तेज रफ्तार ने सड़क हादसे को और बल दे दिया।

लोग के बीच चर्चा रही कि बोलेरो में आगे की सीट पर ही 3 से 4 लोग बैठे थे, जिससे वाहन के अनियंत्रित होने की संभावना बढ़ गई थी। दुर्घटना के बाद बोलेरो इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि जिसने भी देखा वह दहल उठा। आस पास मौजूद लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. एके जैसल अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक सभी घायलों को अस्पताल से रेफर किया जा चुका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button