देश

अभी भी 6,839 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट बाजार में, RBI ने जारी किया ताजा अपडेट

रिजर्व बैंक (RBI) ने करीब डेढ़ साल पहले 2000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे. केंद्रीय बैंक ने लोगों को इन नोटों को बैंक में वापस करने का उचित मौका भी दिया था. अब तक 2000 रुपये के करीब 98 फीसदी नोट RBI के पास पहुंच चुके हैं. लेकिन लोग अब भी हजारों करोड़ रुपये के नोट जमा करके रखे हुए हैं. RBI ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी.

98.08 प्रतिशत नोट में आए वापस

आरबीआई ने बताया कि अब तक 2000 के 98.08 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. सर्कुलेशन से वापस लिए गए सिर्फ 6,839 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास हैं. आरबीआई ने पिछले साल 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के बैंक नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था. उस वक्त करीब 3.56 लाख करोड़ रुपये सर्कुलेशन में थे. जो 29 नवंबर 2024 को घटकर 6,839 करोड़ रुपये रह गए. अब तक करीब 98.08 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं.

2016 में जारी किए गए थे 2,000 रुपये के  नोट

आरबीआई ने कहा कि दो हजार रुपये के बैंक नोट जमा करने या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में सात अक्टूबर 2023 तक उपलब्ध है. हालांकि, रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में इन नोटों को बदलने की सुविधा अब भी उपलब्ध है. इसके अलावा लोग डाकघर से भी 2,000 रुपये के नोट जमा करा सकते हैं. इसके अलावा बैंक नोट जमा करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं. उल्लेखनीय है कि नवंबर 2016 में 1,000 और 500 रुपये के बैंक नोटों को प्रचलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किए गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button