सैफ अली खान हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम की हुई आइडेंटिफिकेशन परेड, पहचानने पहुंचीं एक्टर की नर्स

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आर्थर रोड जेल में बंद है। कोर्ट ने कथित बांग्लादेशी नागरिक को न्यायिक हिरासत में रखा है। इस बीच पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए बुधवार को उसकी पहचान परेड करवाई है। इसके लिए सैफ के घर के स्टाफ को ऑर्थर रोड जेल बुलाया गया और शिनाख्त करवाई गई। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, क्योंकि स्टाफ ने अन्य कैदियों के साथ खड़े शरीफुल की पहचान करते हुए बताया कि 16 जनवरी की रात घर पर जो हमलावर आया था, वो यही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परेड के दौरान शरीफुल इस्लाम को पहचानने के लिए सैफ की स्टाफ नर्स आरियामा फिलिप और छोटे बेटे जेह की नैनी जुनू वहां पहुंची थीं। बारी-बारी से दोनों के सामने अन्य कैदियों के साथ शरीफुल को भी खड़ा किया गया था। दोनों ने ही आरोपी की पहचान की है। आरोपी के तौर पर यह पुष्टि ऐसे समय में भी हुई है, जब लगातार यह कहा जा रहा था कि पुलिस ने गलत संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
कैसे होती है आइडेंटिफिकेशन परेड
जानकारी के लिए बता दें कि पहचान परेड कोर्ट से अनुमति लेने के बाद होती है। यह तहसीलदार की मौजूदगी में होती है। पुलिस या जेल स्टाफ को पहचान परेड के दौरान मौजूद रहने की इजाजत नहीं होती है। आरोपी को इस दौरान कई अन्य कैदियों या लोगों के साथ एक लाइन में खड़ा किया जाता है और फिर शिनाख्त करने वाले से पहचान करने के लिए कहा जाता है।
फेस रिकग्निशन रिपोर्ट भी आई है पॉजिटिव
इससे पहले शरीफुल इस्लाम की फेस रिकग्निशन रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फॉरेंसिक टीम ने इस रिपोर्ट में बताया है कि सैफ के अपार्टमेंट की सीढ़ियों से मिले CCTV फुटेज में वारदात के वक्त जिस शख्स को कैप्चर किया गया था, उसका चेहरा गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम से हुबहू मेल खाता है।
सैफ पर घर घुसकर कई बार चाकू से हमला किया गयाबीते महीने 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर घुसकर कई बार चाकू से हमला किया गया। इसके बाद तुरंत उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई थी। उनकी रीढ़ के पास से चाकू का एक टुकड़ा भी निकाला गया था।
आरोपी के पिता ने दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है
पुलिस ने इस हमले के आरोप में शरीफुल इस्लाम (30) को 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि वह बांग्लादेश का नागरिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के पिता ने दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। पिता का कहना था कि कैमरे में जो शख्स दिखा था वो उनका बेटा नहीं। वहीं पुलिस का दावा है कि उन्होंने बिल्कुल सही आरोपी को पकड़ा है।