खेल

राहुल गांधी पर सवाल, मुस्कुराकर गौतम अडानी ने जानिए क्या कह दिया

नई दिल्ली: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) हमेशा से कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के निशाने पर रहे हैं। देश के नंबर 1 अमीर और अडानी समूह के चैयरमैन गौतम अडानी हमेशा से कांग्रेस के निशाने पर रहते हैं। राहुल गांधी मोदी सरकार पर सूट-बूट की सरकार, अंबानी-अडानी की सरकार जैसे आरोप लगाते रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी उन्होंने कई बार केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए अडानी का नाम लिया। राहुल भले ही गौतम अडानी पर निशाने साधते हो, लेकिन गौतम अडानी से जब उनके बारे में सवाल किया गया तो वो मुस्कुराने लगे। राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल के जवाब में अडानी मस्कुराने लगे और उन्होंने जो बात कही वो आपका दिल जीत जीत लेगी।

राहुल गांधी पर क्या बोले अडानी

इंडिया टीवी चैनल के शो आप की अदालत में गौतम अडानी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। उनसे शो के होस्ट रजत शर्मा ने जब उनसे सवाल किया कि एक शख्स आपको 8 सालों से पॉपुलर कर रहा है, आपने नाम तो सुना ही होगा। होस्ट ने नाम नहीं लिया, लेकिन अडानी उनका इशारा समझ गए और मुस्कुराने लगे। अडानी इस सवाल पर पहले मुस्कुराए और चुप हो गए। होस्ट ने उनसे दोबारा पूछा कि आप उनपर क्या कहना चाहेंगे। इस सवाल पर हंसते हुए गौतम अडानी ने कहा कि साल 2014 ने राहुल गांधी उनपर अटैक कर रहे हैं। उनके कारण ही लोग गौतम अडानी के बारे में जानने लगे। मजाकिया अंदाज में गौतम अडानी ने कहा कि राहुल गांधी की वजह से वो इतने पॉपुलर हो गए कि आज इस शो में आने का मौका मिला। उनका ये जवाब सुनकर शो के होस्ट समेत सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे।

गौतरलब है कि इस टीवी इंटरव्यू के दौरान गौतम अडानी ने राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तारीफ करते हुए कहा था कि अगर वो नहीं होते तो आज अडानी इस मुकाम पर नहीं होते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैं एक ही राज्य गुजरात से आता हूं, इसलिए मेरे ऊपर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाना बहुत आसान है। गौतम अडानी ने कहा कि मैं 22 क्षेत्रों में कारोबार करता हूं, हर जगह बीजेपी की सरकार तो नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मैंने कारोबार शुरू किया तो कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस की नीतियां थीं। मैंने उन नीतियों र उन सरकारों के बीच तरक्की की है।


    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button