अपनी टीम के लिए चीयरलीडर्स बने रणबीर और आलिया, स्टेडियम वाले वीडियोज़ से नजरें हटाना मुश्किल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने पैरंटिंग ड्यूटीज़ से ब्रेक लेकर संडे की खूबसूरत शाम को साथ बिताया। दोनों साथ अपनी टीम का फुटबॉल मैच देखने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर पहुंचे दोनों सितारों का वीडियो सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है, जिसमें स्टेडियम के अंदर वे एक-दूसरे का हाथ थामकर चलते दिखाई दे रहे हैं।
अपनी टीम के लिए चियरलीडर्स बने रणबीर और आलिया
आलिया और रणबीर इस मैच में अपनी टीम के लिए चियरलीडर्स बने नजर आ रहे हैं। प्लेग्राउंड में दोनों ने साथ में यह शाम बिताई और इन्होंने खेल को खूब जमकर इंजॉय भी किया। इस मौके की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हैं।
हाथों में हाथ डालकर फ्रंट सीट पर बैठे दिख रहे
इनमें रणबीर आलिया से गेम को लेकर कुछ डिस्कस करते दिख रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में आलिया और रणबीर हाथों में हाथ डालकर फ्रंट सीट पर बैठे दिख रहे हैं।
अपनी टीम को बधाई देने के लिए उनके बीच पहुंचे रणबीर
इस मैच में रणबीर कपूर की टीम विनर रही, जिसके बाद ये स्टार्स अपनी टीम को बधाई देने के लिए उनके बीच उतर आए। इस मैच के दौरान रणबीर और आलिया पर हर किसी की निगाहें थमी रहीं।
बेटी राहा की फोटोज को लेकर रणबीर और आलिया के निर्देश
रणबीर और आलिया पिछले दिनों खूब खबरों में रहे थे जब उन्होंने पपाराजियों से कहा था कि वे राहा की फोटोज़ तब तक न क्लिक करें जब तक कि वो 2 साल की नहीं हो जाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने उनसे यह स्पेशल रिक्वेस्ट केवल कोविड के डर से किया है। दोनों पिछले साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे और जून में उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी।