मुख्य समाचार

बिग बॉस ने इतना खेल लिया है, कहीं फिनाले के दिन ट्रॉफी उठाकर ये न बोल दें- मैं ही जीत गया

‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में टीवी के सबसे ज्यादा विवादों से भरे हुए शो में काफी कुछ नया हो रहा है। हालांकि इस बार का सीजन ही बहुत अतरंगी है। घर में क्या कुछ नया नहीं हो रहा है। ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स भी बाहर की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ चुके हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बस इस सीजन की ही गूंज है। इस बीच सबसे मजेदार बात है बिग बॉस की खुद क्योंकि वे खुद भी तो खेल रहे हैं।

कुछ ज्यादा ही खेल रहे हैं बिग बॉस

जी हां! 16वें सीजन में बिग बॉस खुद भी खेल रहे हैं। रियलिटी शो की शुरुआत में ही बता दिया गया था कि इस सीजन में बिग बॉस भी खेलेंगे लेकिन धीरे-धीरे जब शो आगे बढ़ा, तो पता चला कि इस कदर खेलेंगे कि कंटेस्टेंट्स ही छिप जाएंगे। आखिर मेकर्स ने शो को एक सक्सेसफुल सीजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वो सबकुछ किया, जिससे शो काफी अच्छे से चल पड़े और हुआ भी ऐसा ही।

खास आवाज बस आम बनकर रह गई

इन सबके बीच एक बात बिग बॉस के फैंस को बहुत चुभ रही है। वो ये कि बिग बॉस की जिस आवाज को सुनने के लिए लोग तरस जाते थे, अब वो आवाज बस एक आम बात बनकर रह गई है। फैंस को उस आवाज से बहुत प्यार था और अब उसी आवाज को सुनकर लोगों के कान पक गए हैं। वो कहते हैं ना जिस चीज के लिए प्यार हो, उसकी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए उसे हीरे की तरह तराशकर रखा जाता है। वही हाल था बिग बॉस का भी लेकिन उन्होंने खुद को ऐसा बना लिया कि क्या ही कहें।

कंटेस्टेंट्स के साथ चुगली करते हैं बिग बॉस

लोगों के चहीते बिग बॉस अब इतने आम हो गए हैं कि कंटेस्टेंट्स से दिन-रात कुछ भी बात करते रहते हैं। कभी शालीन (Shalin Bhanot) से चिकन पर चर्चा करते हैं तो कभी टीना (Tina Datta) से पूछते हैं कि उनका हाल क्या है। कभी अर्चना (Archana Gautam) से गपशप करते हैं तो कभी उनसे पूरे घर की चुगली करते हैं। बिग बॉस एक तरह से मोहल्ले की चाची बन गए हैं क्योंकि रह-रहकर वो झगड़ा भी लगवाने का काम बड़ी खुशी-खुशी करते हैं। इस बार कंटेस्टेंट्स को ज्यादा खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ रही है। बिग बॉस ही आधा खेल खेल ले रहे हैं।

सारा गेम तो बिग बॉस ही खेल गए

पहले के सीजन्स में कंटेस्टेंट्स खुद का दिमाग लगाकर गेम खेलते हैं। इस बार सारा गेम तो बिग बॉस खेल रहे हैं, कंटेस्टेंट्स तो बस कोरम पूरा कर रहे हैं, कुछ एक-दो टास्क करके और आपस में लड़-झगड़कर। इसीलिए इस सीजन को देखकर ऐसा लग रहा है कायदे से अगर कोई खेल रहा है तो वो बिग बॉस खुद हैं। इस लिहाज से तो शो को जीतना भी उन्हीं को चाहिए। कहीं फिनाले वाले दिन मेकर्स ये झोल ना कर दें कि इस बार कि विनर बिग बॉस खुद हैं। वैसे ये बात कहने के लिए तो सिर्फ मजे के लिए है लेकिन इसपर सोच अब भी कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button