कौन हैं अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह? जिनके आगे पस्त हुआ स्पेन, भारत को दिलाई पहली जीत

राउरकेला: एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के पहले मैच में भारत ने स्पेन को 2-0 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सबसे पहला गोल भारत के लिए अमित रोहिदास ने किया। अमित ने खेल के पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-0 से आगे आगे कर दिया। इसके बाद रही सही कसर हार्दिक सिंह ने पूरी कर दी। मैच का दूसरा हार्दिक सिंह के नाम रहा जिन्होंने दूसरे क्वार्टर के 26वें मिनट में दागा। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया को विश्व कप के पहले मैच में जीत दिलाने वाले अमित और हार्दिक सिंह के बारे में।
सीनियर टीम में डेब्यू के बाद उनका खेल धारदार नहीं रहा और इस बीच वह टीम कई दफा बाहर भी रहे। इसके बाद उन्हें 2017 में एक बड़ा मौका मिला। इसके बाद से वह लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते रहे और अपने ओलिंपिक डेब्यू में ही ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम के सदस्य बनने का गौरव हासिल किया।
भारत के लिए पहला विश्व कप खेल रहे हैं हार्दिक
24 साल के हार्दिक भारत के लिए अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं। इससे पहले वह भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिए थे। हार्दिक एक ऐसी जगह से आते हैं जहां मिट्टी में ही हॉकी खुशबू बसती है। एक समय ऐसा भी था कि जब हार्दिक ने हॉकी को छोड़ने का फैसला कर लिया था लेकिन उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार और पूर्व ड्रैग फील्डर जुगराज सिंह की बात मानते हुए उन्होंने इस खेल में बने रहने का फैसला किया।