तिन की सेना ने यूक्रेन में किया कमाल, युद्धपोत किलर ब्रह्मास्त्र से उड़ाया अपार्टमेंट, अमेरिका- ब्रिटेन फेल

रूस की Kh-22 मिसाइल 950 किलो वजनी
यूक्रेन पर हमले शुरू होने के बाद अब तक रूस ऐसी 210 मिसाइलों की बारिश कर चुका है। घातक पश्चिमी हथियारों से लैस यूक्रेन की सेना इनमें से किसी भी रूसी मिसाइल को तबाह नहीं कर पाई है। ओलेशूक ने कहा कि Kh-22 मिसाइल 950 किलो वजनी है और यह 600 किमी तक सटीक हमला करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के कुछ ही एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को मार गिराने में सक्षम हैं। उनका इशारा अमेरिका के पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की ओर था।
रूस ने केवल शनिवार को ही 33 क्रूज़ मिसाइलें दागी
यूक्रेन के कई शहरों पर शनिवार को रूसी हमले हुए थे। राजधानी कीव और पूर्वोत्तर शहर खारकीव को भी निशाना बनाया गया है, जिससे यूक्रेन के ऊर्जा अवसंरचना एवं शहरी केंद्रों पर दो हफ्तों से बरकरार शांति खत्म हो गई। रूस ने रविवार को मिसाइल दागने की बात तो मानी, लेकिन उसने निप्रो की रिहायशी इमारत का जिक्र नहीं किया। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-एन-चीफ जनरल वेलेरी ज़ालुझनी के मुताबिक, रूस ने शनिवार को 33 क्रूज़ मिसाइलें दागी थीं, जिनमें से 21 को मार गिराया गया था।
निप्रो शहर में रिहायशी इमारत की ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। इस इमारत में तकरीबन 1,700 लोग रहते थे। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर मदद के लिए संकेत दिए। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि कम से कम 73 लोग जख्मी हुए हैं और रविवार दोपहर तक 39 लोगों को बचा लिया गया है। निप्रो सरकार ने रविवार दोपहर बताया कि 43 लोग लापता हैं।