खेल
IND vs NZ: ‘लॉर्ड’ शार्दुल ने दो गेंदों में बदला खेल, जीत की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम हुई चित

इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और फिन एलन लगातार दूसरी बार बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इस बीच डेवोन कॉन्वे ने अकेले मोर्चा संभालने की नाकाम कोशिश की। हालांकि कॉन्वे ने सिर्फ 71 में अपना शतक पूरा कर लिया और उनको हेनरी निकोल्स का अच्छा साथ मिला।