खेल

रणजी ट्रॉफी से नहीं बनी बात, Cheteshwar Pujara के फॉर्मूले से टीम इंडिया में एंट्री लेंगे Ajinkya Rahane!

लीसेस्टर: भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए रणजी ट्रॉफी सीजन ठीक-ठाक ही रहा। यही वजह है कि फिलहाल उनकी टीम इंडिया में एंट्री मुश्किल दिख रही हैं। अब उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए अपने साथी चेतेश्वर पुजारा के फॉर्मूले को अपनाने का फैसला किया है। वह पुजारा की तरह काउंटी खेलेंगे। वह इस साल काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशर का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे।

इस 34 बरस के खिलाड़ी ने पिछले साल जनवरी में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। क्लब के मुताबिक वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सत्र के बाद आठ काउंटी मैचों और वनडे कप के पूरे सत्र के लिए इस टीम को अपनी सेवाएं देंगे। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रहाणे ने लीसेस्टरशर क्रिकेट टीम की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘मैं आगामी सत्र के लिए लीसेस्टरशर से जुड़कर खुश हूं। मैं अपने नए साथियों के साथ खेलने और लीसेस्टर शहर का लुत्फ उठाने का इंतजार कर रहा हूं।’

    उल्लेखनीय है कि पुजारा ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद काउंटी क्रिकेट में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था। धड़ाधड़ शतकों की बौछार करते हुए टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की थी। पूर्व उपकप्तान रहाणे भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे। रहाणे ने 2019 में हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने काउंटी पदार्पण पर नॉटिंघमशर के खिलाफ शतक बनाया था।

    इस रणजी सत्र में मुंबई का नेतृत्व करते हुए उन्होंने ने सात मैचों में 57.63 की औसत और एक दोहरे शतक की मदद से 634 रन बनाए हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में भारत की कप्तानी की है। रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8,000 से अधिक रन बनाए हैं, टेस्ट में 12 उनके नाम 12 और एकदिवसीय में तीन शतक है। उन्होंने 82 टेस्ट में 38.52 की औसत से 4,931 रन और 90 वनडे में 35.26 की औसत से 2,962 रन बनाए हैं।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button