खेल
गाड़ी की टंकी फुल करवाने जा रहे हैं तो पहले चेक कर लें आज पेट्रोल-डीजल का रेट, जारी हुई नई रेट लिस्ट

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सुबह 6 बजे तेल कंपनियां नई रेट लिस्ट जारी करती है। तंल कंपनियों की ओर से हर सुबह तेल की नई कीमतें जारी की जाती है. 6 फरवरी को भी पेट्रोल-डीजल की कई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। अगर आप भी पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाने जा रहे हैं तो पहले आज पेट्रोल-डीजल की कीमत चेक कर लें। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में फिर से गिरावट आई है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में भी 80 डॉलर प्रति बैरक तक पहुंच गया, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार पर देखने को नहीं मिला है। सोमवार को सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर असर नहीं दिखा। दिल्ली-मुंबई समेत देश के महानगरों में तेल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत
- आज दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये/लीटर और डीजल 89.82 रुपये/ लीटर बिक रहा है।
- वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये/ लीटर और डीजल 94.27 रुपये/ लीटर बिक रहा है।
- वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये/ लीटर और डीजल 94.24 रुपये/ लीटर बिक रहा है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये/ लीटर और डीजल 92.76 रुपये/ लीटर बिक रहा है।
गौरतलब है कि सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजलकी कीमतों में बदलाव हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट जैसे टैक्स जुड़ने के बाद इसकी कीमत देश के अधिकांश हिस्सों में सौ के पार पहुंच गई है। अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आसानी से मोबाइल नंबर की की मदद से जान सकते है। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP के साथ शहर का कोड 9224992249 नंबर पर SMS करना है। वहीं बीपीसीएल के ग्राहकों को 9223112222 नंबर पर मैसेज करना है। वहीं एचपी के लिए 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजना होता है। मैसेज भेजने के बाद आपको SMS के जरिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत की जानकारी मिल जाती है।