मुख्य समाचार

प्यार, ब्रेकअप, चिकन, अच्‍छा आदमी का ढोंग! कुछ ऐसा रहा BB16 में शालीन का खट्टा-मीठा सफर

चार महीने से ज्यादा चल चुके शो ‘बिग बॉस 16’ पर आखिरकार विराम लगनेवाला है। 12 फरवरी को खत्म होगा ‘बिग बॉस 16’, फाइनल के पांच कंटेस्टेंट्स को टास्कमास्टर ने आज के एपिसोड में पूरी तरह से इमोशनल कर दिया। ‘बिग बॉस’ अपने टॉप 5 प्रतियोगियों को उनकी जर्नी के एक थ्रोबैक वीडियो के साथ पेश करता है। टास्क एरिया में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट अपने फैंस से मिलते हैं। शो में उनकी जर्नी दिखाई जाएगी, जो उनके पूरे सफर को दर्शाएगी। एक प्रोमो में दिखाया गया है कि शालीन भनोट अपनी यादों को सहेजने में काफी इमोशनल हो जाते हैं।

शालीन ने घर में सबकुछ देखा है

शालीन भनोट ने बिग बॉस के घर में सबकुछ देखा है। ऐसे भी पल थे जब वो टूट गए। ऐसे पल भी थे जब उन्हें सलमान खान ने सबके सामने खूब लताड़ा। टीना दत्ता के साथ उनके लव एंगल से लेकर एमसी स्टैन और अर्चना गौतम के साथ उनके झगड़े तक, शालीन की जर्नी को उनके फैंस ने रोलरकोस्टर की सवारी कहा।

सलमान के खिलाफ शालीन की आवाज

शालीन में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ जाने का दुस्साहस था और उन्होंने उनसे कहा, ‘टीना दत्ता (Tina Datta) के लिए कठोर मत बनें।’ यहां तक कि घर में शालीन के मानसिक रूप से टूटने के बाद उनकी पूर्व पत्नी दलजीत कौर ने भी उनका समर्थन किया।

एक्स वाइफ ने भी किया सपोर्ट

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दलजीत ने अपने बेटे जॉडन के साथ खेलते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘बिग बॉस खत्म होने में आखिरी कुछ हफ्ते बाकी हैं। मैं शालीन को शुभकामनाएं देती हूं। धैर्य रखें, शांत रहें और मजबूत रहें।’ जहां तक फिनाले की बात है, शालीन भनोट का मुकाबला प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), एमसी स्टैन (MC Stan), अर्चना गौतम और शिव ठाकरे से है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button