मुख्य समाचार

बुरहानपुर नगर निगम में मेयर इन कौन्सिल की बैठक आयोजित की गई

बुरहानपुर नगर निगम में मेयर इन कौन्सिल की बैठक आयोजित की गई

बुरहानपुर। नगर पालिक निगम बुरहानपुर को महापौर परिषद की प्रथम बैठक में भारत माता के चित्र पर महापौर एवं मेयर इन कौन्सिल के सदस्य अनिल विसपुते, संभाजी सगरे, श्रीमती संध्या शिवहरे, धनराज महाजन, भारत इंगले, श्रीमती अमरिन असरफी, महेंद्र इंगले, नितेश दलाल द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव द्वारा महापौर एवं महापौर सदस्यों का स्वागत किया गया। बैठक में आयुक्त द्वारा निगम की वित्तीय स्थिति एवं अन्य मुलभुत जानकारी से महापौर परिषद सदस्यों को अवगत कराया गया। महापौर परिषद सदस्यों द्वारा निगम के संचालन में सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में नगर में महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना के अंतर्गत बिटिया रोड बहादरपुर रोड की और जाने वाले मार्ग एवं प्रस्तावित लाडली लक्ष्मी पथ (लालबाग रोड) स्थित चौराहा पर श्री सरदार पटेल जी की प्रतिमा, कमल टॉकीज चौराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा एवं लालबाग सागर टॉवर के पास भारत रत्न श्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापना हेतु रुपये 80.00 लाख की स्वीकृति। कलेक्टर प्रवीण सिंह के पत्र अनुसार लाडली लक्ष्मी पथ के नाम से नामकरण हेतु शनवारा चौराहे से लालबाग रेल्वे स्टेशन फोरलेन रोड उपयुक्त होने से इस मार्ग का नाम लाडली लक्ष्मी पथ रखे जाने तथा इंदिरा कॉलोनी स्थित सेक्टर ”ए” का गार्डन का नाम लाडली लक्ष्मी वाटिका रखे जाने की स्वीकृति दी गई। नगर पालिक निगम बुरहानपुर के नविन कार्यालय के निर्माण हेतु बिटिया रोड स्थित बीज निगम की उक्त भूमि के एवज में ताप्ती नदी के किनारे आयुक्त नगर पालिक निगम के नाम से दर्ज 635/1, 635/2 कुल रकबा 8.167 हेक्टर भूमि मिलने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। पर्यटन स्थल खंडवा रोड से रोकडिया हनुमान मंदिर तक इलेक्ट्रिक पोल सहित एल.ई.डी. लाईट लगाने का कार्य एवं आजाद नगर होते हुए हजरत शाह भिकारी दरगाह तक पूर्व में लगे इलेक्ट्रिक पोल पर एल.ई.डी. लाईट लगाने का कार्य के लिए राशी रुपये 32.04 लाख स्वीकृत एवं सिंगल मारुती हनुमान मंदिर की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए राशि रुपये 10.00 लाख स्वीकृत| संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा आपदाओ के नियंत्रण के लिए कडवीसा नाला, शनवारा नाला, सिंदिपुरा नाला निर्माण हेतु राशि रुपये 12.36 करोड़ की स्वीकृति| स्वच्छ भारत 2.0 अंतर्गत वेस्ट डंप साईट की रेमेडीएशन परियोजना की डी.पी.आर. राशि रुपये 11.73 करोड़ मेयर इन कौंसिल में प्रस्तुत हुई थी| जिसकी स्वीकृति प्रदान की गई | इस योजना में नगरीय निकाय में लिगेसी वेस्ट डंप साईट रेमेडीएशन के परियोजनाओ के निस्तारण के सम्बन्ध में कार्य होगे| अमृत 2.0 अंतर्गत शासन के पत्रानुसार विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन निगम परिषद की स्वीकृति हेतु रखे जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया| इस योजना में नगर पालिक निगम बुरहानपुर में ट्रान्च 01 में राशि रुपये 05.21 करोड़ की बुरहानपुर जल आवर्धन योजना , ट्रान्च अंतर्गत राशि रुपये 03.00 करोड़ रेणुका झील का उन्नयन कार्य की डी.पी.आर. अनुमोदित की गई | उल्लेखनीय है कि अमरावती रोड पर बारादरी के पास नविन उप बस स्टेंड सह डिपो का निर्माण कार्य हेतु राशि रुपये 375.15 लाख की है| ठेकेदार के निधन के बाद कार्य बंद हो गया था | नियमनुसार उनके पुत्र से अनुबंध निष्पादित कराने एवं नवीन अनुबंध करने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा दी गई |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button