खेल

उधर वर्ल्ड टूर पर अडानी ग्रुप, इधर शेयरों का निकला दम, बेदम साबित हो रहे सारे दांव

नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च पर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg)ने अडानी समूह को लेकर जो खुलासा किया, उसके बाद से अडानी के पतन का सिलसिला शुरू हो गया है। अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है। वहीं गौतम अडानी का नेटवर्थ धराशाही हो गया है। अडानी जो 23 जनवरी को 130 अरब की संपत्ति के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे, वो गिरकर 35वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी की संपत्ति मात्र 34 अरब डॉलर रह गई है। अडानी समूह एक तरफ निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए वर्ल्ड टूर पर निकला है तो वहीं दूसरी ओर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उनके शेयर बेदम साबित हो रहे हैं। सोमवार को भी बाजार खुलने के साथ ही अडानी के शेयरों का दम निकल गया।

अडानी के शेयरों का हाल

अडानी के शेयरों का बुरा हाल है। कभी निवेशकों को मालामाल बनाने वाली अडानी समूह की कंपनियों के शेयर आज लगातार नीचे की ओर लुढ़क रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कंपनी के एक शेयर को अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के लिए 527 फीसदी की छलांग लगानी होगी। अडानी के शेयरों के आज के हाल को देखें तो सुबह 10.40 बजे तक इन शेयरों का हाल कुछ इस तरह का है।

  • अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 4.63 फीसदी गिरकर 1254 रुपये पर पहुंच गया।
  • अडानी पोर्ट्स के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली। पोर्ट्स के शेयर 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 563 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
  • अडानी पावर का बुरा हाल है। अडानी पावर के शेयर 5 फीसदी के करीब गिरकर 139.85 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
  • अडानी ट्रांसमिशन का हाल भी बेहाल है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 4.99 फीसदी गिरकर 676.35 रुपये पर पहुंच गई है।
  • अडानी ग्रीन एनर्जी 5 फीसदी गिरकर 462.45 रुपये पर पहुंच गया है।
  • अडानी टोटस गैस 5 फीसदी गिरकर 715 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
  • अडानी विल्मर 4.68 फीसदी गिरकर 345.35 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
  • एसीसी सीमेंट के शेयर 1.75 फीसदी गिरकर 1699.35 रुपये पर लाल निशान के साथ नीचे गिर रहा है।
  • अंबुजा सीमेंट के शेयरों में 2.82 फीसदी की गिरावट आई है और ये शेयर 335.50 रुपये तक गिर गए हैं।
  • NDTV के शेयर 4.82 फीसदी गिरकर 181.50 रुपये तक गिर चुका है।
  • वर्ल्ड टूर पर अडानी ग्रुप

    अडानी समूह निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए वर्ल्ड टूर पर हैं। अडानी के शेयरों में एक तरफ गिरावट है तो वहीं विदेशी निवेशकों के विश्वास को जीतने के लिए अडानी की टीम सिंगापुर और हांगकांग के टूर पर है। आज से इस टूर की शुरुआत हुई है, जो अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी। सोमवार को सिंगापुर के Capitol Kempinskiमें ग्लोबल निवेशकों के साथ बठक होगी। जहां अडानी समूह की ओर से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगेशिंदर सिंह और कॉर्पोरेट हेड अनुपम मिश्रा समूह की मौजूदा स्थिति को निवेशकों के सामने रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button