खेल
मोहम्मद आमिर ने निकाली बाबर आजम की हेकड़ी, 3 गेंद में याद दिलाई नानी
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2023 के आंठवे सीजन में एक के बाद एक लगातार रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। रोमांच से भरपूर इन मुकाबलों ने सबका ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर रखा है। वहीं अब पाकिस्तान में खेली जा रही इस लीग में बाबर आजम और मोहम्मद आमिर के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका उदाहरण अब पीएसएल में भी देखने को मिला है।
बाबर पीएसएल 2023 में पेशावर जाल्मी और आमिर कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दोनो टीमों के बीच इस सीजन 2 मुकाबले खेले गए हैं। जहां एक बार बाबर आजम का दबदबा देखने को मिला, तो वहीं दूसरे में मोहम्मद आमिर ने बाजी मार ली। पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच इस सीजन खेले गए पहले मुकाबले में बाबर और आमिर की इस रोचक जंग में जीत बाबार आजम की हुई थी। उन्होंने उस मैच में 68 रन की गजब की पारी खेली थी। इसी के साथ वह उस मैच में आमिर से आउट भी नहीं हुए थे। ऐसे में पहले मैच में इस कॉन्टेस्ट में जीत बाबर की हुई थी। लेकिन 1 मार्च को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में पूरी तरह से मोहम्मद आमिर का दबदबा रहा।
आमिर ने इस मैच में बाबर आजम को महज 3 गेंदो में ही ढेर कर दिया। बाबर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पारी की तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए थे। आमिर की तेज गति की अंदर आती हुई गेंद पर पाक टीम के कप्तान पूरी तरह से चकमा खा गए। गेंद सीधा आकर उनके पैड पर लगी जिसके चलते वह शून्य पर एलबीडब्लयू आउट हो गए। बहरहाल, 01 मार्च को रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले को 24 रनों से बाबर आजम की पेशावर जाल्मी ने अपने नाम कर लिया।