हमारे बेडरूम तक आ जाइए…’ पपाराजी के पीछा करने पर भड़के सैफ अली खान तो मुस्कुराने लगीं करीना

बॉलीवुड के फेमस स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान आमतौर पर जितना हो सके पार्टियों और पब्लिक इवेंट्स से दूर ही रहते हैं। दोनों ही मशहूर एक्टर्स ने हमेशा इस बात का जिक्र किया है कि वे फिल्म इंडस्ट्री के पार्टी कल्चर से जितना हो सके, दूर रहना पसंद करते हैं और अपने घर के माहौल में रहना पसंद करते हैं। हालांकि, कपल को अक्सर अपने कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रमों और पार्टियों में भाग लेते हुए देखा जाता है। हाल ही में सैफ और करीना के साथ पपाराजी को लेकर कुछ अजीब हुआ।
हमारे बेडरुम तक आ जाइए- सैफ अली खान
सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बच्चों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ पपाराज़ी के पसंदीदा हैं। जबकि कपल हमेशा खुशी-खुशी तस्वीरें भी खिंचवाते हैं। सैफ ने कल रात तस्वीरों के लिए एक मजेदार रिएक्शन भी दिया। करीना और सैफ, बहन करिश्मा कपूर के साथ कल रात मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस अरोड़ा के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। उनका ग्लैम मोड ऑन था। जैसे ही वे घर लौटे, पपाराज़ी ने उनका पीछा उनकी बिल्डिंग तक किया। हाथ में हाथ डाले साथ-साथ चलने पर उन्होंने एक शानदार जोड़ी बनाई। लेकिन जब पैप उनका पीछा करते रहे, तो सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘एक काम किजिए, हमारे बेडरूम तक आ जाइए।’ इस जवाब पर करीना मुस्कुरा दीं।
सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्में
वर्कफ्रंट पर सैफ ‘आदिपुरुष’ में दिखाई देंगे, जहां वह रावण की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं करीना अगली बार ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में नजर आएंगी। करीना जल्द ही तब्बू और कृति सेनन के साथ ‘द क्रू’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। करीना हंसल मेहता की अगली फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसके लिए वह निर्माता भी बन गई हैं।