मध्य प्रदेशराज्य

गरीब रथ ट्रेन के AC कोच में निकला सांप, साइड अपर सीट पर फन फैलाकर बैठा

जरा सोचिए कि अगर आप एसी कोच में आरामदायक सफर कर रहे हैं और इसी दौरान आपकी बर्थ में एक सर्प निकल आए. सुनकर ही रुह कांप जाती है लेकिन यह हुआ है. जबलपुर से चलकर मुंबई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के ऐसी कोच में अचानक एक जहरीला सांप ट्रेन की बर्थ पर लहराने लगा. फिर क्या था पूरे कोच में हड़कंप मच गया और यात्री चीखने और चिल्लाने लगे. जब सांप पर पहली बार यात्रियों की नजर पड़ी, तब ट्रेन कसारा रेलवे स्टेशन के पास थी. यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया और इसका वीडियो बनाकर सोसश मीडिया में वायरल कर दिया.

जानकारी के अनुसार जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली 12187 गरीब रथ एक्सप्रेस शाम को 7:50 मिनिट पर जबलपुर के मुख्य स्टेशन से मुम्बई के लिए निकली थी. लेकिन जैसे ही ट्रेन भुसावल और कसारा स्टेशन के बीच पहुंची तभी करीब 5 फीट लंबा सांप कोच नंबर G3 में साइड बर्थ क्रमांक 23 के पास लटकता हुआ दिखाई दिया. कोच में मौजूद सांप सीटों के नीचे कहीं छिपा हुआ था, जिससे यात्रियों को पहले उसका पता नहीं चल सका. जैसे ही एक यात्री ने सांप को देखा. उसने तुरंत अपने सहयात्रियों को इसकी जानकारी दी, जिससे कोच में हड़कंप मच गया. यात्रियों में भय का माहौल बन गया, और उन्होंने जल्द से जल्द ट्रेन स्टाफ को इस घटना की सूचना दी.

ट्रेन में सांप दिखने से मचा हड़कंप

गरीब रथ एक्सप्रेस में इस प्रकार की अप्रत्याशित घटना से यात्रियों में चिंता बढ़ गई. हालांकि, ऐसी घटनाएं भारतीय रेल में बहुत कम होती हैं, लेकिन जब भी ऐसी स्थिति बनती है तो यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता की चुनौती सामने आती है. यात्रियों द्वारा सांप को देखने के बाद ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया और रेलवे के कर्मचारियों को सूचित किया गया. ट्रेन के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और यात्रियों को सुरक्षित रखने के प्रयास किए.

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

वहीं पूरे मामले को लेकर रेलवे विभाग की ओर से इस घटना पर प्रतिक्रिया भी आई है. पश्चिम मध्य रेल जोन के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की घटना जानकारी में आई है जिसकी जांच कराई जाएगी. फिलहाल, यह घटना कसारा रेलवे स्टेशन के पास की है. इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि ऐसे हादसे दुर्लभ होते हैं, लेकिन फिर भी रेलवे इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है. रेलवे की ओर से कोचों की नियमित जांच और सफाई की व्यवस्था की जाती है. इसके बावजूद, इस तरह की स्थिति यात्रियों की सतर्कता को दर्शाती है और इस बात पर बल देती है कि किसी भी अप्रत्याशित घटना के प्रति सजग रहना जरूरी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो में सांप साइड बर्थ में लटकता हुए दिखाई दे रहा है और यात्री सांप को देख डरे हुए नजर आ रहे हैं. अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ट्रेन में सांप कैसे आया. यात्रियों की त्वरित प्रतिक्रिया और सतर्कता के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button