सितंबर माह के पहले दिन इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, इन जातकों पर जमकर बरसने वाली है मां लक्ष्मी की कृपा

नई दिल्ली । Aaj Ka Rashifal 01 September 2023: आज दिनांक 01 सितंबर 2023, शुक्रवार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। आइए पंडित हर्षित शर्मा से जानते हैं, कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए शुक्रवार का दिन?
मेष दैनिक राशिफल (Aries Today Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। शारीरिक व मानसिक क्लेश से आप परेशान रहेंगे। किसी काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार के काम से आपको बाहर जाना पड़ सकता है। यात्रा में सावधानी रखें। व्यापार में नया काम अभी शुरू न करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Today Horoscope)
आज के दिन आप कहीं बाहर यात्रा आदि पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। काम की अधिकता के कारण आप कहीं कमजोरी महसूस कर सकते हैं। आपका मन अशांत रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में विरोधी वर्ग से हानि उठानी पड़ सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Today Horoscope)
आज आप कोई वाद-विवाद में फंस सकते हैं। पारिवारिक कलह से आप दूर रहें। व्यापार-व्यवसाय में अपने पाटनर से आपका वैचारिक मतभेद हो सकता है। व्यवसाय में बड़ा जोखिम न उठाएं। अपनो का प्रेम-स्नेह प्राप्त होगा। आप नया काम शुरू न करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Today Horoscope)
आज काम के मामले में आप कोई बड़ा जोखिम न उठाएं। पार्टनर शीप में कोई नया काम सोच-विचार कर करें। व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद से खुद को दूर रखें। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Today Horoscope)
आज का दिन शानदार रहेगा। परिवार व समाज में मान-सम्मान की बढ़ोतरी होगी। किसी परिचित से मिलना होगा। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय आप आप ले सकते हैं। कार्यक्षेत्र में बड़ा निवेश आप कर सकते हैं। विरोधियों से सतर्क रहें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Today Horoscope)
आज आपका मन अशांत रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में अपने सहयोगी पार्टनर से आप धोखा खा सकते हैं। आज कोई बड़ा लेन-देन व्यापार आदि में न करें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। यात्रा आदि पर जाएं तो वाहन आदि संभलकर चलाएं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Today Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। कोई नई वस्तु खरीद सकते हैं। आज आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार में नई साझेदारी से कोई बड़ा कार्य शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Today Horoscope)
आपका आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। वाद-विवाद से खुद को दूर रखें। कोई नया काम आज शुरू न करें। व्यवसाय-व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है। आपका मन अशांत रहेगा व स्वास्थ भी बिगड़ सकता है।
धनु दैनिक राशिफल ( Sagittarius Today Horoscope)
आज आप जिस काम की बहुत दिनों से सोच रहे हैं, वह काम पूरा हो सकता है। आपका किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। आपका मन आनंद से भरा रहेगा। परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यापार में लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Today Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उपयुक्त होगा। पारिवारिक सदस्यों का प्रेम व सहयोग मिलेगा। आपका पुराना कोई विवाद खत्म होगा। मन प्रसन्न रहेगा व व्यापार में मित्रों के सहयोग से आप कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा व जीवन संगिनी का साथ मिलेगा
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Today Horoscope)
आज आप सामाजिक क्षेत्र में अपमान का सामना कर सकते हैं। किसी लम्बी यात्रा पर आप जाएं तो वाहन आदि का उपयोग सतर्कता से करें। व्यापार क्षेत्र में किसी को बड़ी रकम उधार में न दें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। परिवार में किसी अपने के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Today Horoscope)
आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी विशेष पद से आप सम्मानित हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार आदि में आपको लाभ प्राप्त होगा। आप आज कोई नया वाहन आदि खरीद सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देंश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिकत, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेंगी।