मुख्य समाचार
‘शो में आकर अपनी क्या दुर्दशा कर ली शा’, बिग बॉस के सामने शालीन को रोते-तिलमिलाते देख टूटे फैंस

‘बिग बॉस 16’ के फैंस के अलग-अलग रिएक्शन थीं जब बीती रात का 35 मिनट का एपिसोड शालीन भनोट ने ही ले लिया। टीवी हंक कन्फेशन रूम में गए जहां उन्होंने कहा कि वह कुछ समय के लिए बिग बॉस से बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी बातचीत बाहर दिखाई जाए। बिग बॉस ने उन्हें बताया कि यह असंभव है। उन्होंने उनसे कहा कि यदि उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो वे उसके लिए एक चिकित्सक/मनोचिकित्सक की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि अकेलापन उनके मानसिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी की हंसी लगातार उनका मजाक उड़ा रही है।
इन सबके बाद लगातार शालीन (Shalin Bhanot) अपना आपा खोते नजर आए। लेकिन शालीन के ऐसे बिहेवियर से बाहर बहुत अलग तरह से ये बात गई है। यहां तक कि शालीन को चाहनेवाले उनके डिप्रेशन से गुजरने पर आपत्ति जता रहे हैं। वो ये कह रहे हैं कि शालीन घर में बहुत अकेले पड़ गए हैं। कुछ तो ऐसा भी कह रहे हैं कि शालीन ने मेकर्स की सच्चाई बताई है और उनकी पोल खोल दी है। यहां दिखाते हैं शालीन के सपोर्ट में कैसे उमड़ रहे हैं ट्वीट्स।
इस तरह से शालीन को रोते हुए देखकर उनके फैंस भी परेशान हो रहे हैं। साथ ही वो टीना दत्ता को कई बातें बोलने के लिए भी लताड़ रहे है।