देश

पीएम मोदी के खिलाफ आज देशभर में पोस्‍टर लगाएगी AAP, जानिए क्‍या है पूरा प्‍लान

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज के लिए बड़ी तैयारी की है। वह देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ पोस्‍टर लगाएगी। 11 भाषाओं में ये पोस्‍टर बनवाए गए हैं। पार्टी की सभी इकाइयों को अपने-अपने राज्‍यों में इन पोस्‍टरों को लगाने के निर्देश मिले हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि वह अपने प्‍लान में कितना सफल होती है। लेकिन, यह तय है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी और बीजेपी के बीच तनातनी और बढ़ेगी। बीजेपी कतई नहीं बर्दाश्‍त करेगी कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक भी जगह पोस्‍टर लगें। लिहाजा, आप के समर्थकों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। कुछ दिन पहले राजधानी में मोदी विरोधी पोस्‍टर लगाने के मामले में सख्‍त ऐक्‍शन लिया गया था। राजधानी में AAP की सरकार है। जब दिल्‍ली में उसे पोस्‍टर लगाने में नाकों चने चबाने पड़ गए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे देश में क्‍या स्थिति हो सकती है।

फिलहाल प्‍लान के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) 30 मार्च को देशभर में 11 भाषाओं में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी थी। गोपाल राय AAP की दिल्ली इकाई के प्रमुख और पर्यावरण मंत्री हैं। गोपाल राय ने मंगलवार को बताया था कि आम आदमी पार्टी 30 मार्च को देशभर में पोस्टर लगाएगी। पार्टी की सभी राज्य इकाइयों को अपने-अपने राज्यों में पोस्टर लगाने को कहा गया है। पोस्टर 11 भाषाओं में छापे गए हैं।

प‍िछले हफ्ते लगे थे पोस्‍टर, पुल‍िस ने की थी कार्रवाई
पिछले हफ्ते ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी में दीवारों और बिजली के खंभों पर लगाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। 49 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जवाब में इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी राष्ट्रीय राजधानी में ‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ’ के पोस्टर लगाए थे।
यह ऐलान ऐसे समय किया गया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता खत्‍म होने के बाद हंगामा मचा हुआ है। तमाम विपक्षी दल इस कदम के विरोध में कांग्रेसियों के साथ खड़े दिखे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ पोस्‍टर लगाने के अभियान में AAP भी दूसरे दलों से वैसा ही सपोर्ट पाने की उम्‍मीद करेगी।

बीजेपी के साथ सीधी टक्‍कर लेने के मूड में है आप
माना जा रहा है कि AAP इसके जरिये बीजेपी के साथ सीधी टक्‍कर लेने के मूड में है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वह विपक्ष में अपनी भूमिका बढ़ाना चाहती है। विपक्ष का नेतृत्‍व करने वालों की लिस्‍ट में अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल है। इस फेहरिस्‍त में ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और शरद पवार भी आते हैं। ये सभी कांग्रेस के नेतृत्‍व को खारिज करते रहे हैं। अब जब सजा के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता खत्‍म हो चुकी है तो सारे समीकरण और तेजी से बदल गए हैं। AAP व‍िपक्ष में खुद को बड़ा प्‍लेयर के तौर पर देखती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button