रुद्रपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आरोपित फरार; पति, सास समेत चार पर मुकदमा

रुद्रपुर। क्षेत्र के बटुलही के जोड़उरा बाजार में सोमवार की रात विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बटुलहीं जोड़उरा बाजार की रहने वाली सोनमती कुशवाहा पत्नी प्रदीप कुशवाहा सोमवार की सुबह जब नहीं उठी तो स्वजन को अनहोनी की आशंका हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फाटक तोड़ अंदर देखा तो अंदर का नजारा देख पुलिस भी अवाक हो गई। सोनमती का शव फंदे से लटक रहा था। शव को पुलिस ने नीचे उतरवाया।
ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा
रामपुर कारखाना के देसही देवरिया के रहने वाले पिता स्वामीनाथ कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि बेटी का प्रेमस विवाह पांच नवंबर 2019 को हुआ था। उसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है। पति, सास, जेठ व जेठानी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा चार के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।