नानचाकू चलाते वक्त कई बार घायल हुईं एक्ट्रेस, कृति सेनन ने ‘गणपत’ के लिए ली कड़ी ट्रेनिंग

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही फिल्म ‘गणपत’ में नजर आने वाली हैं। अपनी इस अपकमिंग फिल्म में कृति सेनन ‘हीरोपंती’ को-स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।
‘गणपत’ में इस बार कृति सेनन एक्शन अंदाज में नजर आने वाली हैं, जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर और टीजर में साफ देखने को मिली है। इस बीच कृति सेनन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नानचाकू की कड़ी ट्रेनिंग लेती हुईं दिखाई दे रही हैं।
‘गणपत’ के लिए कृति ने की कड़ी मेहनत
कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस जिम में कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं। खासतौर पर नानचाकू को चलाने के लिए किस तरह से कृति सेनन ने प्रशिक्षण लिया है, उसका अनुमान आप इस लेटेस्ट वीडियो के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
वीडियो में कृति ने बताया है- ”ऐसा पहली बार हुआ है जब मैं किसी फिल्म में एक्शन करती नजर आऊंगी। ये चुनौती मेरी लिए काफी बड़ी थी, लेकिन मैंने इसे एक नए अनुभव के तौर पर लिया है। नानचाकू को चलाने मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था, हालांकि कड़ी ट्रेनिंग और लगन के साथ मैं इसे सीखने में सफल हो पाई हूं और अब इसे चलाने में मुझे काफी मजा आता है, हालांकि इस दौरान कई बार इसे चलाते वक्त चोट भी लगी हैं।”
इस तरह से ‘गणपत’ के लिए अपनी खास तैयारी को लेकर कृति ने बड़ी बात कही है। मालूम हो कि फिल्म ‘गणपत’ में कृति सेनन जस्सी का किरदार अदा कर रही हूं, जो धमाकेदार एक्शन से भरपूर है।
कब रिलीज होगी ‘गणपत’
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी साल 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’ में कमाल दिखा चुकी है। ऐसे में अब ‘गणपत’ के जरिए ये दोनों सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। गौर करें ‘गणपत’ की रिलीज डेट की तरफ तो 20 अक्टूबर दशहरा के मौके पर डायरेक्टर विकास बहल की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।