खेल

अडानी के शेयर पस्त, लेकिन इन चवन्नी शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

नई दिल्ली: वॉल स्ट्रीट पर निवेशकों की भावना रातोंरात मिली-जुली रही है। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स सत्र के अंत में उच्च रहा जबकि अन्य प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखी गई। एशियाई बाजारों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा था और इसी तरह का रुझान दिखा। गिरने के बावजूद मेटल और इंफोर्मेशन टेक्नॉलिजी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। इन शेयरों में मजबूत लाभ देखने को मिला है। BSE मेटल 1.5% के लाभ के साथ आज का बेस्ट परफॉर्मर रहा है। टाटा स्टील और जिंदल स्टील एंड पावर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं रियल एस्टेट और यूटिलिटी दोनों को महत्वपूर्ण नुकसान हुआ।

सुबह 10:40 बजे, बीएसई सेंसेक्स 0.23% की बढ़त के साथ 59,883 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.21% बढ़कर 17,591 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर, टाटा स्टील, आईटीसी लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शीर्ष लाभार्थी थे। वहीं एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी मार्केट ड्रेगर रहे । बीएसई पर 1,685 शेयरों में तेजी और 1,405 शेयरों में गिरावट के साथ, अग्रिम-गिरावट अनुपात एडवांस के फेवर में रहा। संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड (Sandur Manganese & Iron Ores Ltd) आज BSE स्मॉलकैप गेनर रहा है। मेटल सेक्टर आज मजबूती को दर्शाते हुए 10% से अधिक चढ़ गए। एवरेस्ट कांटो सिलेंडर और उषा मार्टिन लिमिटेड के शेयर भी जमकर खरीदारी देखने को मिली है। आज इन पेनी स्टॉक ने अपर सर्किट को छुआ है। निवेशकों को आगे भी इस पर नजरें बनाकर रखनी चाहिए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button