खेल

तूफानी तेजी के साथ खुले अडानी के शेयर, Adani Enterprises सहित सभी में उछाल, अपर सर्किट पर आया ये स्टॉक

नई दिल्ली: बाजार खुलने के साथ अडानी के शेयरों (Adani Group Stocks) में आज भी तेजी देखने को मिल रही है। अडानी ग्रुप के शेयर (Adani Group Share) बढ़त के साथ खुले हैं। अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। अडानी ग्रुप (Gautam Adani) के कई शेयर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे। अब दोबारा अडानी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। स्टॉक्स में बढ़त के साथ गौतम अडानी (Gautam Adani Net Worth) की नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी हुई है। अडानी अभी अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर है। अगर अडानी ग्रुप के शेयरों में इसी तरह तेजी जारी रही तो अडानी जल्द ही दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 में शामिल हो जाएंगे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर 80 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए थे। अब पिछले कुछ दिनों से शेयरों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर आज हरे निशान पर बने हुए हैं। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर आज 1,834 रुपये के स्तर पर खुले थे। शेयर में 11 अंकों की तेजी आई है। इस शेयर ने 1,850 रुपये का उच्च स्तर भी छुआ है। अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) के शेयर 420.75 रुपये पर खुले थे। अभी यह बढ़त के साथ 424 रुपये के स्तर पर कारेाबार कर रहे हैं। अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर 20 अंकों की बढ़त के साथ 1,026.10 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। यह शेयर 935.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अडानी टोटल गैस में तेजी उछाल

अडानी टोटल गैस के शेयरों में आज तेज उछाल देखने को मिला है। यह शेयर चार फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 934.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह यह शेयर 906.70 रुपये के स्तर पर खुला था। अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है। यह शेयर बढ़त के साथ 667.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एसीसी और एनडीटीवी के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button