खेल
अडानी के शेयर लाल, ये चवन्नी शेयर निवेशकों को कर रहे मालामाल

नई दिल्ली: वॉल स्ट्रीट सूचकांकों ने गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं अधिकांश एशियाई बाजारों में आज गिरावट आई। आज भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बाजार के कई सेक्टर में आज गिरावट देखने को मिली है। BSE इंफॉर्मेशन में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली और ये सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सेक्टर बन गया। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और एलटीआईएमइंडट्री लिमिटेड में भारी गिरावट के कारण इस क्षेत्र में दवाब देखने को मिला है। वहीं बीएसई रियल्टी और बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स आज के टॉप गेनर बने है। अडाणी समूह के ज्यादातर शेयरों ने जारी तेजी पर ब्रेक लगा है और आज अधिकांश शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं।
सुबह 11:30 बजे BSE सेंसेक्स 0.41% गिर गया। सेंसेक्स गिरकर 60,144 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 0.35% गिरकर 17,750 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पर आज नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहे हैं। जबकि टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस मार्केट ड्रैगर रहे हैं।
बीएसई पर 1,681 शेयरों में तेजी और 1,518 शेयरों में गिरावट के साथ, अग्रिम-गिरावट अनुपात अग्रिमों के पक्ष में रहा। बीएसई के टॉप स्मॉलकैप गेनर, ग्रोवर एंड वेल (इंडिया) लिमिटेड (Grauer & Weil India) के शेयरों में 9% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ये शेयर 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर को छू गया। ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड और आईएफजीएल रिफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में भी भारी खरीदारी हुई। आज निम्नलिखित पेनी स्टॉक अपर सर्किट पर लॉक हुए हैं। निवेशकों को आने वाले दिनों में इन स्टॉक पर नजर बनाकर रखना चाहिए।
यह आर्टिकल भारत की नंबर 1 इनवेस्टमेंट मैग्जीन दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल द्वारा संचालित है। विनिंग स्टॉक्स और रिकोमेंडेशंस के बारे में नियमित रूप से अपडेट होने के लिए यहां क्लिक करें।