हिंदू लड़की से लव मैरिज तोड़ युवक ने किया धर्म परिवर्तन, बोला- मैं मुसलमान हूं

बरेली. बरेली मंडल में एक अनोखा लव जिहाद का मामला सामने आया है. शादीशुदा हिंदू लड़के को मुस्लिम युवती ने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. इस मामले में पीड़ित परिवार सुभाष नगर थाना में शिकायत करने पहुंचा और कार्रवाई के लिए मांग कर रहा है. पुलिस शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है. घटना को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश जताया है. करणी सेना ने सोमवार को थाने का घेराव किया और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग भी की.
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के एक शादीशुदा हिंदू युवक को मुस्लिम युवती ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और धर्म परिवर्तन कर दिया गया. लव जिहाद के इस अनोखे मामले में जब घरवालों को पता चला तो उन्होंने थाने में पहुंचकर शिकायत दी. थाने पर युवक की पत्नी बेहोश हो गई और पुलिस से अपने पति को वापस लाने की गुहार लगाती रही.
मुस्लिम युवती पर आरोप है कि उसने दो बच्चों के पिता का धर्मांतरण करवाकर उसके बच्चों को भटकने को मजबूर कर दिया है. इतना ही नहीं, युवक की पत्नी को धमकी दी कि ‘तुम्हारा शौहर दो मिनट में छीन लूंगी और मुस्लिम बना दूंगी.’
‘मेरे पति का मुस्लिम युवती से अफेयर’
पीड़िता ने कहा, ‘मेरे पति का मुस्लिम युवती से अफेयर चल रहा है. वह घर पर नहीं आते हैं, अगर आते भी हैं तो लड़ते रहते हैं. परिवारवालों को धमकी देते रहते हैं. मैंने दोनों को बात करते पकड़ लिया था. मैंने मुस्लिम युवती से बात भी की थी तो उसने मुझे भी धमकाया और कहा कि तुम्हारे पति का धर्म परिवर्तन तो करवा दिया है और मुस्लिम बना लिया है. अब वह मेरा पति है. ज्यादा करोगी तो उसके टुकड़े करवा दूंगी. न वह तेरा रहेगा और न ही मेरा.’
युवक के पिता राकेश मौर्या ने कहा, ‘मेरा बेटा पिछले चार दिन से घर नहीं आ रहा है. मुस्लिम युवती के चक्कर पड़ गया है. करीब 23 हजार घर से ले गया है. अपनी पत्नी के जेवर भी ले गया है. हमारी पुलिस प्रशासन और योगी सरकार से अपील है कि हमारा बच्चा वापस घर पर आ जाए.’