खेल

Go First के बाद अब SpiceJet की बढ़ती मुश्किल, NCLT ने एयरलाइन को थमाया नोटिस

नई दिल्ली: एविएशन रेगुलेटर (DGCA) ने एयरलाइन कंपनी Go First को अगले आदेश तक सीधे टिकटों की बुकिंग और बिक्री को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है। Go First की ओर से IBC के तहत फ्लाइट्स को अचानक से कैंसल करने और कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया को शुरू करने के मद्देनजर DGCA ने गो फर्स्ट को सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय तरीके से सेवा के संचालन को जारी रखने में उनकी विफलता के चलते कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।


सूत्रों के अनुसार नोटिस पर एयरलाइन की ओर से दिए गए जवाब के आधार पर उसके एयर ऑपरेटर्स सर्टिफिकेट (एओसी) को जारी रखने पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि जब Go First से पूछा गया तो उसने कुछ भी कहने से इनकार किया। इससे पहले, एयरलाइन गो फर्स्ट ने 15 मई तक टिकटों की बिक्री को निलंबित कर दिया था और 12 मई तक उड़ानें रद्द कर दी थीं। गौरतलब है कि एयरलाइन ने NCLT के सामने इंसोल्वेंसी प्रोसेस के लिए एक याचिका दायर की है और उस पर जल्द सुनवाई की रिक्वेस्ट की है।


SpiceJet को बकाया भुगतान पर नोटिस

नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने सोमवार को एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को नोटिस जारी कर बकाया भुगतान नहीं होने का दावा करने वाली एक याचिका पर जवाब देने को कहा। लीज पर विमान देने वाली कंपनी एयरकैसल ने बीते 28 अप्रैल को यह याचिका दाखिल की थी। हालांकि स्पाइसजेट एयरलाइंस ने कहा कि इस सुनवाई का असर उनकी उड़ानों पर नहीं पड़ने वाला है। असल में स्पाइसजेट के कर्जदाता कंपनी एयरकैसल ने स्पाइसजेट के खिलाफ यह दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी लगाई है। लो कॉस्ट एयरलाइन को कर्ज देने वाली कंपनी एयरक्राफ्ट लेसर एयरकैसल (आयरलैंड) लिमिटेड के अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार स्पाइसजेट के खिलाफ दो और कंपनियों ने दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दी है। इसमें विलिस लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन और एकर्स बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड है। विलिस लीज ने जहां 12 अप्रैल को अर्जी लगाई थी, वहीं एकर्स बिल्डवेल ने 14 फरवरी को। इस बारे में स्पाइसजेट की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button