खेल

छक्का खाने के बाद भुवनेश्वर ने निकाली दीपक हुड्डा की हवा, शानदार कैच पकड़ भेजा पवेलियन

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला बीते शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। होम टीम लखनऊ ने यह मैच एकतरफा जीत लिया। राहुल सेना ने ऑरेंज आर्मी को 5 विकेट से हराया। एसआरएच इस मैच में पूरी तरह से फींकी नजर आई। न तो वह बल्लेबाजी में कुछ कमाल कर पाए और न ही उनकी गेंदबाजी में वो धार दिखी। लेकिन इस सब के बीच भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने छक्का खाने के बाद दीपक हुड्डा को शानदार कैच के चलते पवेलियन का रास्ता दिखाया, जोकि अब सुर्खियों में है।

छक्का खाने के बाद भुवनेश्वर ने निकाली दीपक हुड्डा की हवा

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का छठा और पॉवरप्ले का आखिरी सनराइसर्ज हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार डाल रहे थे। भुवी की पहली ही गेंद पर दीपक ने उनके सिर के ऊपर से उन्हें गगनचुंबी छक्का लगा दिया। हुड्डा के इस जबरदस्त शॉट ने सनसनी मचा दी। लेकिन इसके बावजूद भुवनेश्वर ने अपने आप को बैक किया और ओवर की आखिरी गेंद पर हुड्डा का विकेट निकाल लिया।

हुड्डा भुवनेश्वर की गेंद पर आगे बढ़कर सिंगल निकालना चाहते थे। गौरतलब है कि वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और बॉल को थोड़ा हवा में मार बैठे। ऐसे में भुवनेश्वर ने अपनी ओर आती हुई गेंद को एक हाथ से लपक लिया। उनके इस गजब के कैच ने हर किसी का दिल जीत लिया। गेंद थोड़ा आगे की तरफ डिप कर रही थी जिसको पकड़ने के लिए भुवी को डाइव लगानी पड़ी थी। इसके अलावा बात करें मैच की तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने महज 122 रन का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम ने यह टारगेट 5 विकेट और 24 गेंद रहते ही हासिल कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button