अखिलेश सैफई में देंगे पिता को श्रद्धांजलि, पहली पुण्यतिथि पर आज ब्लॉक स्तर तक याद किए जाएंगे मुलायम

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी मंगलवार को अपनी पार्टी के संस्थापक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि प्रदेश भर में मनाएगी। पार्टी कार्यकर्ता जिलाें में सभी विधानसभा क्षेत्रों में नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर संगोष्ठियां करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पैतृक गांव सैफई में ही अपने पिता को श्रद्धांजलि देंगे। लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भी कार्यक्रम होगा।
नेताजी को किया जाएगा याद
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रदेश में पद्म विभूषण स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले और प्रशंसक ब्लाक व नगर पंचायत तक में हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि ‘नेताजी’ की याद में संगोष्ठी आयोजित कर उसमें उनके सभी मानने वालों को बुलाया जाए।
लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भी उन्हें याद किया जाएगा। इसमें नेताजी के गुरु उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी व पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के प्रत्येक नेता व कार्यकर्ताओं को अपने-अपने यहां नेताजी की पुण्यतिथि को एक संदेश देने वाले कार्यक्रम के रूप में मनाने के लिए कहा गया है। संगोष्ठियों में नेताजी के पार्टी व समाज में दिए गए योगदान को याद किया जाएगा। सभी को कार्यक्रम करने के बाद उसकी विस्तृत रिपोर्ट भी प्रदेश कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।