मुख्य समाचार

शुक्रवार को ‘द केरल स्‍टोरी’ के आगे सब हुए ढेर, 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री पक्‍की

‘द केरल स्‍टोरी’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर शुक्रवार को एक बार फिर साबित किया है कि वह अभी थमने वाली नहीं है। सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी 11.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि शनिवार को सुबह से ही सिनेमाघरों में फिल्‍म देखने पहुंचे दर्शकों की भीड़ में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस फिल्‍म ने अपने पहले शनिवार को 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन मॉर्निंग शोज में दर्शकों की लंबी लाइन देखकर यही लग रहा है कि दूसरे शनिवार को यह तगड़ी कमाई करने वाली है। आगे रविवार भी है। यह फिल्‍म शनिवार को 100 करोड़ क्‍लब में न‍िश्‍च‍ित तौर पर शामिल हो जाएगी।

केरल में लड़कियों के धर्मांतरण, उन पर ज्‍यादती और‍ फिर ISIS जैसे आतंकी संगठन की कहानी पर बनी यह फिल्‍म पहले से व‍िवादों में है। पश्‍च‍िम बंगाल सरकार ने फिल्‍म पर बैन लगाया है। जबकि तमिलनाडु के स‍िनेमाघरों में दर्शकों की कमी का दावा कर शोज बंद कर दिए गए हैं। इन दोनों ही सर्किट्स में फिल्‍म नहीं चलने के कारण ‘The Kerala Story’ को हर दिन कम से कम 75 लाख रुपये का घाटा हो रहा है। हालांकि, बावजूद इसके देश के बाकी सभी मास सर्किट्स में यह फिल्‍म धमाल मचा रही है। फिल्‍म को लेकर थ‍िएटर्स में वही माहौल है, जो हम पिछले साल ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के वक्‍त देख चुके हैं। यह फिल्‍म मुंबई, दिल्‍ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, हरियाणा, आंध्र/निजाम, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश जैसे मास सर्किट्स में सबसे ज्‍यादा कमाई कर रही है।

The Kerala Story Collection Day 8 : ‘बॉक्‍स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द केरल स्‍टोरी’ ने गुरुवार तक अपने पहले हफ्ते में 77.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया। जबकि शुक्रवार को भी गुरुवार की तरह 11.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस तरह 8 दिनों में अदा शर्मा की इस फिल्‍म ने देश में कुल 89.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘द केरल स्‍टोरी’ को विवाद और राजनीतिक गहमागहमी का फायदा हुआ है। लेकिन अच्‍छी बात यह भी है कि ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के मुकाबले इसकी बुकिंग अध‍िक ऑर्गेनिक है। फिल्‍म मध्‍य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में टैक्‍स फ्री है। इस कारण इन इलाकों में टिकट दर में कमी के कारण भी दर्शक बढ़-चढ़कर सिनेमाघर पहुंच रहे हैं।

IB 71, ‘छत्रपति’, ‘म्‍यूजिक स्‍कूल’ हुए ढेर

शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन नई फिल्‍में भी रिलीज हुई हैं। लेकिन विद्युत जामवाल की ‘IB 71’, बेलमकोंडा श्रीनिवास की ‘छत्र‍पति’ या शरमन जोशी की ‘म्‍यूजिक स्‍कूल’ से ‘द केरल स्‍टोरी’ को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बल्‍क‍ि, इस फिल्‍म की कमाई की आंधी में नई रिलीज तीनों फिल्‍मों की हालत पस्‍त है। बड़े शहरों के मल्‍टीप्‍लेक्‍स में हॉलवीवुड की ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी 3’ हालांकि, अपनी साख बचाने में सफल हुई है और वह अभी भी करोड़ों में कमाई कर रही है।


पश्‍च‍िम बंगाल और तमिलनाडु को SC ने भेजा नोटिस

‘द केरल स्‍टोरी’ का बजट 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में अदा शर्मा की यह फिल्‍म पहले हफ्ते में ही सुपरहिट बन चुकी है। यह अब ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बनने की राह पर है। दूसरी ओर, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पश्‍च‍िम बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस भी जारी किया है। प्रोड्यूसर विपुल शाह और डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन ने दोनों राज्‍यों में फिल्‍म पर रोक के ख‍िलाफ याचिका दाख‍िल की है। कोर्ट में अब बुधवार को एक बार फिर मामले पर सुनवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button