आगरा में चोरों का गजब कारनामा! नोटों से भरा SBI का एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार रात करीब ढाई बजे 4 से 5 बदमाश SBI बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ ले गए. बदमाश अपने साथ पिकअप गाड़ी लाए थे. जिसमें एटीएम मशीन को काटकर अपने साथ ले गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर के साथ डीसीपी सिटी पहुंचे और मामले की जांच की.
एटीएम चोरी की घटना पर सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने X पर लिखा कि यूपी में अपराधी हर दिन भाजपा सरकार को ठेंगा दिखा रहा है और मुंह भी चिड़ा रहे हैं. बेखौफ लुटेरे एटीएम ही नहीं भाजपा सरकार के अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के सारे दावे भी पिकअप में लाद के ले गए.
बीजेपी ने यूपी को अपराधियों का अभयारण्य बना दिया है. चोर देर रात घने कोहरे में आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. एटीएम मशीन में करीब 30 लाख रुपये थे. यह घटना थाना कागरौल में आगरा जगनेर रोड पर हुई. पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतीन्द्र सिंह ने थाना प्रभारी कागरौल को लाइन हाजिर कर दिया है. थाना कागरौल में चोरों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है.
पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धारा 457 (गृहभेदन)और 380 (चोरी) में मुकदमा दर्ज कर लिया है. CCTV कैमरे में 5 चोर दिख रहे हैं. एटीएम चोरी करने के बाद चोर पिकअप को राजस्थान की तरफ लेकर भागे. पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर के एरिये को सील कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.