मनोरंजनफ़िल्मी जगत

अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच ननद श्वेता बच्चन ने की सुलह की पहल? एक्ट्रेस की भाभी को भेजा तोहफा

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन हर रोज सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनके तलाक की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इन दोनों के बीच कुछ ऐसा चल रहा है जो ठीक नहीं है. पिछले काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन तलाक के कगार पर हैं. इन सबके बीच ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के सदस्यों के बीच रिश्तों को लेकर भी कई तरह की अफवाहें उड़ी हैं. ऐसी अफवाहें थीं कि श्वेता बच्चन नंदा के साथ भी ऐश्वर्या के रिश्ते खराब हैं. लेकिन अब कहानी में एक नया मोड़ आ गया है.

श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी के लिए भेजा गिफ्ट

एंटरटेनमेंट साइट बॉलीवुडशादीस डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी अफवाहें हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने ना सिर्फ अपने ससुरालवालों से दूरी बना ली है बल्कि उनके अपने भाई आदित्य राय और उनकी पत्नी श्रीमा राय के साथ भी रिश्ते खराब हैं. हालांकि हाल ही में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह है श्रीमा राय की सोशल मीडिया पोस्ट. उन्होंने अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन नंदा और पति निखिल नंदा के उन्हें भेजे गए फूलों की एक तस्वीर शेयर की. इसने सभी फैन्स को कनफ्यूज कर दिया है. यह साफ नहीं है कि श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या राय के भाई की पत्नी को फूल क्यों भेजे.

श्रीमा की पोस्ट की तस्वीर Reddit पर आ गई है और फैन्स इस पर बात कर रहे हैं. एक कमेंट में लिखा है, “तो या तो चीजें उतनी बुरी नहीं हैं जितनी हर कोई उन्हें बता रहा है या दोनों परिवारों में हर कोई एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा व्यवहार करता है सिवाय ऐश के जो किसी के साथ नहीं मिलती.”

कई अटकलें हैं लेकिन बच्चन परिवार ने पब्लिकली कोई भी कमेंट करने से परहेज किया है. ऐश्वर्या राय साल 2007 में बच्चन परिवार की बहू बनीं, जब उन्होंने एक ग्रैंड सेरेमनी में अभिषेक बच्चन के साथ शादी की. उन्होंने 2011 में बेटी आराध्या बच्चन को जन्म दिया. अब आराध्या को अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ पब्लिकली और इवेंट में शामिल होते देखा जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button