अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर अयोध्या में खरीदा प्लॉट, गेस कर पाएंगे कीमत?

राम मंदिर ‘ प्राण प्रतिष्ठा ‘ समारोह से पहले अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में घर बनाने के लिए ₹14.5 करोड़ का प्लॉट खरीदा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता, जिनका जन्म इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था, ने मुंबई स्थित डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) द्वारा अयोध्या में 7-स्टार वाले एन्क्लेव, द सरयू में एक प्लॉट खरीदा है।
रिपोर्ट के मुताबिक HoABL और अमिताभ बच्चन के बीच लगभग 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में घर बनाने की बात हुई है। जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये है। बता दें कि सरयू का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है, उसी दिन राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने कहा अपने अयोध्या में सरयू के लिए द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए खुशी जाहिर की है। अमिताभ बच्चन का निवेश एन्क्लेव के नियोजित विकास में है, जिसमें ब्रुकफील्ड समूह के स्वामित्व वाली लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के साथ साझेदारी में एक 5-स्टार पैलेस होटल भी होगा। इसका काम मार्च 2028 तक पूरा होने वाला है।
2019 के बाद से अयोध्या में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास देखा जा रहा है, जब सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद वाली जगह का मालिकाना हक हिंदुओं को दे दिया , जिससे शहर के भीतर और इसके बाहरी इलाके लखनऊ और गोरखपुर में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।