मुख्य समाचार

आकाश में दिखे दुर्लभ दृश्य को देख अमिताभ बच्चन भी हैरान, कमाल का है 45 सेकेंड का नजारा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में आसमान में दिखे एक दुर्लभ नजारे का वीडियो शेयर किया है, जिसे देख लोग हैरान हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसमें बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस को एक सीधी रेखा में देखा जा सकता है। साथ ही चांद की भी एक खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है।


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan 5 Planets Video) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘क्या खूबसूरत नजारा है। आज 5 ग्रहों पांच ग्रह एक साथ सीधी रेखा में दिखे… सुंदर और दुर्लभ… आशा है कि आप भी इसके साक्षी बने होंगे…।’

मोबाइल के बारे में पूछने लगे लोग!

बिग बी के इस वीडियो में कई लोग ये सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने इसे मोबाइल से रिकॉर्ड किया है या फिर DSLR से। इस पर कई लोगों ने मौज भी ले ली है। एक ने लिखा, ‘ये वाला कैमरा अपन को भी चाहिए।’ दूसरे ने टांग खिंचाई करते हुए कॉमेंट किया, ‘इस clip को देखने के बाद ये सिद्ध हो गया है कि इनके पास WhatsApp Forward आते हैं। यह बृहस्पति ग्रह और उसके चार उपग्रह हैं। भारत रत्न चाहिए।’

अब कैसी है महानायक की तबीयत?

मालूम हो कि Amitabh Bachchan को हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी थी। बिग बी इन दिनों घर पर ही आराम कर रहे हैं। वो सोमवार को फैंस के सामने आए थे। बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button