बांदा जिले की सभी गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के भरण पोषण हेतु 10.30 करोड़ रुपए की धनराशी अवमुक्त।
सदर तहसील बांदा की गौशालाओ हेतु03 करोड़ 36 लाख।

बांदा, 19 सितम्बर, 2023-मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० रामऔतार ने बताया है कि जनपद की समस्त तहसीलों के सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में गौवंशों के भरण पोषण हेतु कुल 10 करोड 30 लाख 69 हजार 260 की धनराशि भेजी गयी है, जिससे कि ग्राम पंचायतों के द्वारा गौशालाओं में संरक्षित किये गौवंशों के भरण-पोषण की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा सके। उन्होंने बताया है कि सदर तहसील बांदा के ग्राम पंचायतों हेतु 3 करोड़ 36 लाख 310 रू0 की धनराशि, तहसील पैलानी के ग्राम पंचायतों हेतु 2 करोड़ 21 लाख 44 हजार 410 रू०, नैरनी तहसील की गौशलाओं हेतु 01 करोड़ 51 लाख 2 हजार 330 रू0 की धनराशि, अतर्रा तहसील की ग्राम पंचायतों की गौशालाओं हेतु 2 करोड़ 39 लाख 55 हजार 240 तथा बबेरू तहसील की ग्राम पंचायतों की गौशालाओं हेतु 81 लाख 95 हजार 970 रू0 की धनराशि सितम्बर माह में तहसील स्तरीय संयुक्त खाते में प्रेषित की गयी है। उन्होंने बताया है कि तहसील बबेरू के विकास खण्डों के प्राप्त एवं अवशेष मांग पत्रों का भुगतान रू0 6.80 करोड़ का शीघ्र भुगतान किया जायेगा ।