‘वो मुझसे ज्यादा…’, विक्की जैन के जाते-जाते अंकिता लोखंडे कह गईं ये बात; फूट-फूटकर रोईं

मुंबई. ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले वीक चल रहा है. घर में मौजूद 6 कंटेस्टेंट्स में एक कंटेंस्टेंट एलिमिनेट हो गया है. यह एलिमिनेशन वोटिंग के आधार पर हुआ. हालांकि एलिमिशेन के लिए बिग बॉस ने भी एक आखिरी टास्क घरवालों को दिया. इस टास्क के तहत बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक्टिविटी एरिया में बुलाया और एक पिजड़े में रखी पर्चियां उठाने के लिए कहा. सबसे पहले अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा ने पर्ची उठाई जिसमें फिनाले लिखा हुआ था. यानी दोनों सेव हो गए. आखिरी में अरुण माशैट्टी, अंकिता और विक्की जैन बचे थे.
अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और अरुण शेट्टी ने बारी-बारी से अपने पिंजड़े की पर्चियां उठाई. जिसमें अंकिता और अरुण सेव हुए. वहीं, विक्की की पर्ची पर एविक्ट लिखा था. यानी विक्की अब शो से बाहर हो चुके हैं. एविक्ट होने पर विक्की सभी घरवालों को शुक्रिया अदा करते हैं. बिग बॉस को भी अवसर देने के लिए धन्यवाद कहते हैं.
विक्की जैन के जाने अंकिता लोखंडे फूट-फूट कर रोईं
इसके अलावा, विक्की जैन, अंकिता और अपने रिश्ते में सुधार होने को लेकर बात करते हैं. वहीं, विक्की के जाने से अंकिता लोखंडे फूट-फूट कर रोने लगती हैं. अंकिता ने विक्की को विदा करते समय कहा,”भले ही वोट कम मिले, लेकिन बहुत मेहनत से गेम खेला. मैं विक्की की वाइफ हूं.” विक्की के बिग बॉस हाउस से एविक्ट होने के बाद 5 कंटेस्टेंट बचे हैं.
‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी के लिए इन 5 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला
‘बिग बॉस 17’ का विनर बनने के लिए अब अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार के बीच मुकाबला होगा. इससे पहले के एपिसोड में मीडिया ने घर मौजूद सभी 6 कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे थे. मन्नारा और विक्की जैन की क्लोजनेस पर भी सवाल हुए थे, तो लेटेस्ट एपिसोड में इन सवालों को लेकर मन्नारा को रोते हुए देखा गया था.