बांदा ARM को एंटी करप्शन टीम ने 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा… विवादों से रहा पुराना नाता, संविदा ड्राइवर ने की थी आत्महत्या

बांदा जिले में रोडवेज बस के चालक की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। एक वर्ष से यहां रोडवेज में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पर संविदा चालकों व परिचालकों से ड्यूटी लगाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते रहे हैं।
रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह को कार्यालय से बुधवार दोपहर करीब बारह बजे एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता संविदा चालक नवल किशोर (पल्हरी, बबेरु) से 16 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। टीम सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।
यहां करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद एंटी करप्शन की तीन सदस्यीय टीम आरोपी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई। एक घंटे बाद फिर वापस कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी पर पहले भी कई बार रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं।