मनोरंजनफ़िल्मी जगत

अनुपमा ने की ‘गुम है किसी..’ की खटिया खड़ी, ये रिश्ता क्या कहलाता है का दिखा भौकाल

बार्क टीआरपी रिपोर्ट 2023 के 51वें सप्ताह की लिस्ट सामने आ चुकी है। साल 2023 की आखिरी टीआरपी लिस्ट ने ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स और स्टार कास्ट को खुश होने की वजह दे दी है। ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 2023 के 51वें सप्ताह की टीआरपी में जबरदस्त कमबैक किया है, जिसे अब साल 2024 में ‘गुम है किसी के प्यार में’ को टीआरपी में तगड़ी टक्कर मिलने वाली है। इतना ही नहीं ईशान-सवी स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पहले नंबर की गद्दी खतरे में आ गई है।  टॉप 5 में रहने वाले ‘अनुपमा’, ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे शो का जानें क्या है हाल…

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी में इस हफ्ते भी पहले स्थान पर है। । इस सीरियल को 2.5 रेटिंग मिली है, जिसके साथ ही ये शो पहले नंबर पर टिका हुआ है।

अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ ने टीआरपी में अपने कमबैक से धूम मचा दी है। इस हफ्ते 2.5 रेटिंग के साथ ‘अनुपमा’ साथ दूसरे नंबर पर है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में उछाल आया है। पिछले हफ्ते  सीरियल 2.1 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर था। इस बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 2.3 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रेटिंग भी ठीक चल रही है। इस सीरियल को 2.1 रेटिंग मिली है। बता दें कि सीरियल में नई एंट्री होने वाली है।

पांड्या स्टोर

सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ की टीआरपी में हर हफ्ते बदलाव देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते सीरियल 2.0 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है।

यहां देखिए पूरी लिस्ट…

  1. गुम है किसी के प्यार में – 2.5 रेटिंग
  2. अनुपमा – 2.5 रेटिंग
  3. ये रिश्ता क्या कहलाता है – 2.1 रेटिंग
  4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 2.1 रेटिंग
  5. पांड्या स्टोर – 2.0 रेटिंग
  6. तेरी मेरी डोरियां – 2.0 रेटिंग
  7. शिव शक्ति – 1.9 रेटिंग
  8. परिणीति – 1.9 रेटिंग
  9. बातें कुछ अनकही सी – 1.8 रेटिंग
  10. झनक – 1.8 रेटिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button