इतने बजे मिलेगा नियुक्ति पत्र; भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड में शिक्षकों का प्रवेश शुरू, जानें क्या है तैयारी

भागलपुर। आज बीपीएससी से नियुक्त होने वाले शिक्षकों के लिए खुशी का दिन है। जिले के 3760 नव नियुक्त शिक्षकों को सेंडिस कंपाउंड में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मंच पूरी तरह से सज के तैयार है। सुबह से ही शिक्षक अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया है।
शिक्षक अभ्यर्थियों के चार ब्लाक
प्रवेश द्वार पर उनकी जांच कर उनको अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। जांच के दौरान उनका आधार कार्ड और उन्मुखीकरण प्रमाण पत्र देखा जा रहा है। वहीं, पंडाल में बैठने के लिए 16 प्रखंड और नगर निगम से आने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के चार ब्लाक बनाएं गए हैं।
जिसमें एक ब्लाक के पांच सेक्टर मौजूद है। सभी में मजिस्ट्रेस्ट की तैनाती है। 2:45 बजे कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा। यह उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत करेंगे।
10 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई
मंच से जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रैंडमली चुने गए 40 नवनियुक्त शिक्षकों को प्रभारी मंत्री के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। तीन बजे से पटना से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उद्बोधन किया जाएगा।
इसके लिए 10 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। नव नियुक्त शिक्षकों को 3 नवंबर से फिर 15 दिनों की प्रशिक्षण शुरू होगा। कार्यक्रम को संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा विभाग के शिक्षा पदाधिकारी डीपीओ सहित अन्य लगे हुए है।