मार्केट खुलते ही इन चवन्नी शेयरों ने कर दिया मालामाल, 20% तक उछल गई कीमत
मुंबई: महंगाई को थामने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Bank) ने ब्याज दरों में एक बार फिर 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है। इससे बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट आई। आज एशियन मार्केट्स में इनवेस्टर्स का मिलाजुला रुख दिखाई दे रहा है। घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन अब वे इससे उबर रहे हैं। सुबह 10.30 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.08% की तेजी के साथ 58,261 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) भी 0.07% की तेजी के साथ 17,164 अंक पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया (Nestle India), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई है। दूसरी ओर एशियन पेंट्स (Asian Paints), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) और इन्फोसिस (Infosys) के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।