खेल

मार्केट खुलते ही इन चवन्नी शेयरों ने कर दिया मालामाल, 20% तक उछल गई कीमत

मुंबई: महंगाई को थामने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Bank) ने ब्याज दरों में एक बार फिर 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है। इससे बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट आई। आज एशियन मार्केट्स में इनवेस्टर्स का मिलाजुला रुख दिखाई दे रहा है। घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन अब वे इससे उबर रहे हैं। सुबह 10.30 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.08% की तेजी के साथ 58,261 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) भी 0.07% की तेजी के साथ 17,164 अंक पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया (Nestle India), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई है। दूसरी ओर एशियन पेंट्स (Asian Paints), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) और इन्फोसिस (Infosys) के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।


बीएसई पावर और बीएसई यूटिलिटीज में एक फीसदी से भी ज्यादा तेजी आई है। इससे काफी हद तक आईटी सेक्टर में हुए नुकसान की भरपाई हो गई है। टेलिकम्युनिकेशंस और ऑटो शेयरों में भी काफी तेजी दिख रही है। बीएसई पर 1,827 शेयरों में तेजी आई है और 1,206 शेयर गिरावट में हैं। यानी एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो मजबूती के साथ एडवांसेज के फेवर में हैं। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन मुख्य इंडेक्सेज से कहीं बेहतर है। Precision Camshafts Ltd के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक तेजी आई है। Mangalam Industrial Finance और Centum Electronics Ltd के शेयरों में भी भारी लिवाली देखी जा रही है। यह रही उन पेनी स्टॉक्स की लिस्ट जिन्होंने आज अपर सर्किट छुआ। आने वाले दिनों में इन शेयरों पर नजर बनाए रखें।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button