अशोक चव्हाण ने कांग्रेस को एक और ‘झटका’ दिया, नांदेड़ के 55 पूर्व नगरसेवक भाजपा में शामिल

महाराष्ट्र बीजेपी नेता ने कांग्रेस को फिर झटका दिया है. कांग्रेस के कई नेताओं को उन्होंने आज बीजेपी में शामिल कराया है. अशोक चव्हाण ने ‘X’ पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ‘नांदेड़-वाघाला नगर निगम के पिछले कार्यकाल के नगरसेवकों के साथ आज व्यापक चर्चा हुई. 55 से अधिक पूर्व-निर्वाचित पार्षद और स्वीकृत सदस्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए विकास की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं बीजेपी में शामिल हुए सभी पूर्व पार्षदों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं.’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के हाल ही में बीजेपी में शामिल होने और उसके बाद राज्यसभा में नियुक्ति के बाद, उन्होंने शुक्रवार को नांदेड़ की अपनी पहली यात्रा की. नांदेड़ में अशोक चव्हाण के दौरे के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. माना जा रहा है कि ये सभी अशोक चव्हाण के कट्टर समर्थक हैं.
महाराष्ट्र में ये नेता कांग्रेस को पहले ही दे चुके हैं झटका
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दे दिया. कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी में सेवा करने के बाद, चव्हाण ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका लगा.
मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल
कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस के साथ उनके लंबे समय से जुड़ाव को देखते हुए, पार्टी बदलने के उनके फैसले ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है.
बाबा सिद्दीकी की एनसीपी में एंट्री
मुंबई की राजनीति का जाना-माना चेहरा बाबा सिद्दीकी ने भी कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका जहां उन्होंने कांग्रेस से 48 साल के रिश्ते को खत्म करने की घोषणा कर दी. इसके बाद सिद्दीकी अजित पवार गुट की एनसीपी में चले गए.