देश

बेंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ा एयर शो शुरू, आसमान में तेजस की बाजीगरी देखिए

Aero India 2023: एशिया के इस सबसे बड़े एयर शो में कई समझौते होंगे। अधिकारियों ने बताया कि एयरो इंडिया में लगभग 250 समझौते होने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 75,000 करोड़ रुपये के निवेश होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का विषय ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज’ है। इसका उद्देश्य एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में देश की क्षमताओं में वृद्धि को प्रदर्शित कर एक मजबूत और आत्मनिर्भर ‘नये भारत’ के उदय का प्रचार करना है। प्रदर्शनी में सरकार के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के अनुरूप स्वदेशी उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

पीएम मोदी ने किया एयरो इंडिया का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया शो का उद्घाटन किया। बेंगलुरु में आयोजित इस शो में हेलिकॉप्टर, लड़ाकू विमान तेजस ने उड़ान भरी। इस शो में 800 से ज्यादा रक्षा कंपनियां भाग ले रही हैं।

बेंगलुरु के आसमान में लड़ाकू विमान की गड़गड़ाहट

बेंगलुरु के आसमान में लड़ाकू विमान की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इस एयरो शो में दुनिया की 800 कंपनियां अपने प्रोडक्ट पेश करेंगी। शो के दौरान की कुछ तस्वीरें।

एयर शो की कुछ तस्वीरें

बेंगलुरु एयर शो को देखने बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे हैं। आसमान में लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर के करतब देखकर लोग बेहद खुश हो रहे थे। अगले कुछ दिन यहां देश में बनी विमान से लेकर हेलिकॉप्टर और ड्रोन के दीदार कर सकते हैं।

गुरुकुल फॉर्मेशन

वायुसेना चीफ वी आर चौधरी एयरो इंडिया में फ्लाई पास्ट की अगुवाई गुरुकुल फॉर्मेशन के जरिए करेंगे। वह भारत में निर्मित तेजस विमान के जरिए इस फॉर्मेशन को बनाएंगे। तेजस के नेतृत्व में 7 विमान 12 o’clock के फॉर्म में हवा में उड़ान भरते दिखेंगे।

गुरुकुल फॉर्मेशन में कौन-कौन विमान

गुरुकुल फॉर्मेशन को तेजस लीड करेगा। जबकि इसमें कुल 7 विमान 500 फीट ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। इस फॉर्मेशन में 2xHTTs (हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर्स), 2xIJTs (इंटरमिडियेट जेट ट्रेनर्स) HAWK-i तेजस के पीछे उड़ान भरेंगे।

800 से ज्यादा कंपनियां लेगी हिस्सा

13 फरवरी से 17 फरवरी तक होने वाला यह एयरो इंडिया का 14वां संस्करण हैं। इसमें देश विदेश की 800 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। पहले तीन दिन बिजनेस डे हैं और बाकी के दो दिन पब्लिक के लिए ओपन हैं। लोग एयर शो देख पाएंगे। साथ ही स्टेटिक डिस्प्ले में लगे कई एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर और प्लेटफॉर्म देख पाएंगे। यहां हर रोज फ्लाई-पास्ट होगा जिसमें एयरफोर्स, एचएएल, DRDO, नेवी और आर्मी के लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन शामिल होंगे।

आसमान में दिखाई देंगे DRDO के खास ड्रोन

फ्लाई पास्ट में DRDO के दो खास ड्रोन भी आसमान में दिखाई देंगे। एक ड्रोन है ‘तपस’ और दूसरा ड्रोन है ‘आर्चर’। जब तमाम एयरक्राफ्ट्स आसामना में फ्लाई पास्ट कर रहे होंगे उस समय ये ड्रोन इन एयरक्राफ्ट्स से ज्यादा ऊंचाई पर इनके मार्च को रेकॉर्ड कर रहे होंगे। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। DRDO का बनाया अटैक ड्रोन आर्चर भी पहली बार दुनिया के सामने होगा।

एयर शो में इनका भी रहेगा जलवा

फिक्सड-विंग एयरक्राफ्ट : LCA-ट्रेनर, HTT-40, आईजेटी और हॉक-आई
इंडियन एयरफोर्स एयरक्राफ्ट : रफाल, सुखोई, एलसीए तेजस, मिराज 2000 और मिग-29
मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट : C-17, C-130, टोही विमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button