दुनिया
असीम मुनीर को आर्मी चीफ चुने जाने से टूटा पाकिस्तानी ले. जनरल का दिल! अब मांग रहे जल्दी रिटायरमेंट

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने जल्दी रिटायरमेंट की मांग करते हुए विदाई लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान मीडिया ने उनके पारिवारिक सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, परिवार के एक विश्वस्त सूत्र ने कहा, ‘अपने प्रोफेशनलिज्म, दूरंदेशी और लीडरशिप के लिए जाने जाने वाले, लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने विदाई लेने का फैसला किया है। वह जल्दी रिटायरमेंट की मांग कर रहे हैं।
जियो न्यूज ने बताया कि 27 नवंबर के बाद वह वरिष्ठता सूची में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। उन्हें 1987 में पाकिस्तान सैन्य अकादमी (पीएमए) की ओर से 41 बलूच रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था। वह ‘जेंटलमैन’ और ‘सत्यनिष्ठा वाले’ अधिकारी के रूप में मशहूर हैं। विवादों से दूर अपने करियर के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल अब्बास ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के निजी सचिव के रूप में कार्य किया है।