बुआ को भतीजे से हुआ प्यार, समाज बना प्रेम के बीच दीवार तो मौत को लगाया गले

संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र की निवासी युवती ने रिश्ता तय होने पर शुक्रवार सुबह पेड़ पर बनाए फंसे से लटककर जान दे दी। बुआ को पेड़ पर लटका देखकर कुछ देर बाद भतीजे ने भी झोपड़ी में फंदा लगाकर जान दे दी। बुआ-भतीजे की मौत से परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस को प्रेम प्रसंग की आशंका है।
गुन्नौर थाना क्षेत्र के पूठरी गांव के कई परिवार कस्बे के पास स्थित शान ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। यह सभी परिवार ईंट भट्ठे पर बनी झुग्गियों में ही रहते हैं। ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली बीना (20) का पंद्रह दिन पहले परिवार के लोगों ने बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव से रिश्ता तय किया था। बीना रिश्ता तय होने के बाद से क्षुब्ध थी। युवती शुक्रवार सुबह अपनी भाभी मुन्नी से शौच करने की बात कहकर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। रास्ते में बैलगाड़ी लेकर गुजर रहे किसान ने युवती को पेड़ पर लटका देखकर ईंट भट्ठा मजदूरों को बताया।
इस पर भट्ठा मजदूरों के परिवार के लोगों के साथ ही अन्य मजदूर भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने पेड़ से शव को नीचे उतारा। बीना की मौत से आहत भतीजा राहुल (18) कुछ देर बाद ही झोपड़ी में पहुंच कर फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने राहुल का शव फांसी पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर थाना पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत मौके पर पहुंच गए। एसपी ने मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली।
एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार युवती का पंद्रह दिन पहले रिश्ता तय हुआ था। युवती का शव पेड़ पर लटका मिलने के बाद उसके भतीजे राहुल ने भी फांसी लगा ली। दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।