खेल

वनडे में ऑस्ट्रेलिया बदल देगा आधी टीम, इन 6 खिलाड़ियों से भारत को बचकर रहना होगा

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म हो गई है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2-1 से जीत दर्ज की। टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। यहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। खासकर ऑस्ट्रेलियाई पूरी टीम बदली-बदली नजर आएगी। आखिरी टेस्ट में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा नहीं दिखेंगे तो ग्लेन मैक्सवेल सहित कई तूफानी प्लेयर्स मैदान पर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाते नजर आ सकते हैं।

खब्बू ओपनर डेविड वॉर्नर भी करेंगे वापसी

टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने वाने डेविड वॉर्नर की वापसी होगी। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। भारत में क्रिकेट खेलने का लंबा अनुभव है और लगभग हर गेंदबाज का सामना कर चुका है। वॉर्नर टीम इंडिया की हर मजबूती कमजोरी से परिचित हैं।

​360 डिग्री बल्लेबाज हैं ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि यह 360 डिग्री बल्लेबाज अपने लय में नहीं दिखे। ऊंचे-ऊंचे शॉट्स खेलने में माहिर मैक्सवेल की खासियत है कि वह किसी भी गेंदबाज पर हावी होकर खेलते हैं। अपने स्पिन से भी टीम इंडिया की परीक्षा लेंगे।

​हर क्रम पर बैटिंग करने में माहिर मिशेल मार्श

शॉन मार्श के धाकड़ ऑलराउंडर भाई मिशेल मार्श विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। अगर वह मैदान पर टिक गए तो टीम इंडिया को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में हर किसी ने देखा वह क्या करने की क्षमता रखते हैं।

​ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस

मैक्सी और मिशेल मार्श की तरह मार्कस स्टॉयनिस भी ऑलराउंडर हैं। वह उन्हीं की तरह खतरनाक अंदाज में बैटिंग भी करते हैं। स्लॉग ओवर्स के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में उन्हें शामिल किया जाता है। टीम इंडिया को न केवल उन्हें जल्दी आउट करना होगा, बल्कि उनकी तेज गेंदबाजी से भी बचकर रहना होगा।

हाईआर्म एक्शन वाले तूफानी बॉलर सीन एबॉट

लंबे कद के सीन एबॉट अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदों पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। वह बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। हालांकि, देखना होगा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलवेन में शामिल करता है या नहीं।

फिरकी के माहिर एडम जम्पा

2016 में इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाला युवा अब सबसे खतरनाक स्पिनरों में शामिल हो गया है। उसकी बलखाती गेंदों पर विराट कोहली जैसा माहिर खिलाड़ी कई बार गच्चा खा चुका है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी की तुलना महान स्पिनर शेन वॉर्न से होती रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button