राममय हुई अयोध्या, बिहार के कलाकारों ने 14 लाख दीयों से बनाई भगवान राम की आकृति

अयोध्या में 14 रंग के14 लाख दीपों से एक विशाल मैदान में अदभुद कलाकृति बनाई गई. इस कलाकृति में प्रतापी राजा भगवान राम की भव्य आकृति के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी दीपों से कलाकृति बनाई गई है. श्री राम कर्मभूमि न्यास द्वारा बनवाई गई यह कलाकृति बिहार से रामलला के रिश्ते को भी प्रतिबिंबित करती है.
बताते चलें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को एक बार फिर अयोध्या ही नहीं, पूरे देश में दीपोत्सव जैसा माहौल होगा. इसका आगाज अभी से हो गया है. अलग-अलग साइज और रंग के 14 लाख दीपकों को खास आकार में सजाकर उनसे भव्य कलाकृति का निर्माण किया गया.
बिहार से है भगवान राम का नाता
इसे पराक्रमी भगवान श्रीराम की कलाकृति बनाई गई, जिसके नीचे श्री राम जन्मभूमि मंदिर भी बनाया गया. इतना ही नहीं, इन दीपों से बाईं और दाएं तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कलाकृति भी बनाई गई.
बिहार की श्री राम कर्मभूमि समिति ने यह अद्भुत और विहंगम कलाकृति बनाई. इस समिति में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल हैं. इस समिति का मानना है कि श्री राम की जन्मभूमि भले ही अयोध्या हो, लेकिन उनकी कर्मभूमि बिहार भी है और बिहार के बक्सर में श्री राम ने पहले पराक्रम दिखाया था.
समिति का कहना है कि यहीं ताड़का का वध भगवान राम ने किया था. इसीलिए जब राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं, तो उनकी कर्मभूमि से दीपोत्सव की शुरुआत इस तरह तो बनती ही है.