देश

PM मोदी की ड्रेस पर आजाद की टिप्पणी से बवाल:जिम्फॉन्ग पहनने पर कहा था- न नर है, न नारी है

खासी पोशाक जिम्फॉन्ग पर TMC नेता कीर्ति आजाद की एक पोस्ट से बवाल हो गया है। PM मोदी के साथ संस्कृति के अपमान का आरोप लगाते हुए पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पूर्व क्रिकेटर के इस कदम की निंदा की है। हालांकि, अपनी किरकिरी होती देख कीर्ति आजाद ने वह पोस्ट डिलीट कर दी है।

कीर्ति ने अपनी सफाई में सभी CM को टैग करते हुए लिखा- मैंने अटायर का अपमान नहीं किया है। ये मुझे पसंद है, मैं बस ये कहना चाह रहा था कि हमारे प्रधानमंत्री को फैशन स्टेटमेंट बनाना पसंद है। वे इसका कोई मौका नहीं छोड़ते।

पीएम मोदी ने 18 दिसंबर को शिलॉन्ग में एक जनसभा के दौरान पारंपरिक खासी पोशाक ‘जिमफॉन्ग’ पहनी थी। पूर्व क्रिकेटर और TMC नेता कीर्ति आजाद ने इसी ड्रेस में मोदी की तस्वीर के साथ इसी तरह की पोशाक पहने एक महिला मॉडल की फोटो पोस्ट की और लिखा था- न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी।

पेमा खांडू और हिमंत बिस्वा सरमा को दिया जवाब
कीर्ति आजाद ने पहले पोस्ट डिलीट की। इसके बाद उन्होंने अरुणाचल के CM पेमा खांडू और असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा के ट्वीट का जवाब दिया। इन दोनों ने ही लिखा था कि कीर्ति ने मेघालय की संस्कृति का अपमान किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर TMC कीर्ति की बात से इत्तेफाक रखती है तो जनता इसे माफ नहीं करेगी।

TMC ने भी पल्ला झाड़ा
उधर कीर्ति की पार्टी TMC ने भी उनकी पोस्ट से उठे इस विवाद से खुद काे दूर कर लिया। TMC ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया- हम भारत की विविधता को बरकरार रखते हैं और अपने देश की जीवंत संस्कृति का सम्मान करते हैं। हम जातीय परंपराओं का जश्न मनाते हैं और उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करते हैं। हम कीर्ति आज़ाद की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं। उनकी टिप्पणी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।

पार्टियां बदलते रहते हैं कीर्ति आजाद
1983 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर कीर्ति आजाद पार्टियां बदलने के लिए जाने जाते हैं। कीर्ति दरभंगा से 2014 में तीसरी बार BJP से सांसद चुने गए थे, लेकिन 23 जुलाई 2015 को BJP ने निलंबित कर दिया गया था।

फरवरी 2019 में आजाद ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन अपनी लगातार उपेक्षा से नाराज रहे। 2021 में ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ TMC की सदस्यता ली थी।

तवांग झड़प के बाद पहली बार नॉर्थ-ईस्ट पहुंचे मोदी

तवांग पर चीन से झड़प के बाद नौवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ ईस्ट के दौरे पर मेघालय और त्रिपुरा पहुंचे। वे रविवार को मेघायल के शिलॉन्ग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) के 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में PM मेघालय की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर पहुंचे थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button