उत्तर प्रदेशसामाजिक

Baberu-मध्य सत्र में शिक्षकों का तबादला, छात्र/छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ ?

Baberu-शिक्षक रवि करण,गौरी शंकर का स्थानांतरण, रुकवाने हेतु सैकड़ो छात्र/छात्रा हुए लामबद्ध।

विद्यार्थियों एवं अविभावकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन के साथ दी अनशन की चेतावनी।

पखरौली राजकीय हाईस्कूल के शिक्षकों का स्थानांतरण होने पर छात्र छात्राएं आक्रोशित।

ब्यूरो एन के मिश्र 

बबेरू- तहसील प्रांगण में आज 17 सितंबर को राजकीय हाईस्कूल पखरौली के छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक बबेरू तहसील पहुंचकर प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक का स्थानांतरण रोके जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी नमन मेहता को ज्ञापन सौंपा। वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमारे प्रधानाचार्य रविकरण व सहायक अध्यापक गौरी शंकर का स्थानांतरण जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कर दिया गया है। उक्त शिक्षकों का मध्य सत्र के स्थानांतरण से विद्यार्थियों के अध्ययन कार्य में बाधा उत्पन्न की गई,उनके चले जाने से हमारे विषय गणित विज्ञान अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान को पढ़ने वाला कोई शिक्षक नहीं बचेगा,शिक्षण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए, किए गए स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए,वहीं अभिभावकों एवं संरक्षकों ने भी बताया कि जब से हमारे बच्चों को पता चला की प्रधानाचार्य रवि करण एवं सहायक अध्यापक गौरी शंकर का स्थानांतरण हो गया है। तब बच्चे मानसिक तनाव में है, और हम भी जानते हैं कि इन शिक्षकों के द्वारा बच्चों को अच्छे तरीके से अध्यन कार्य कराया जाता रहा है, समय-समय पर हमें विद्यालय पर जाते थे, जिससे शिक्षकों का बच्चों के प्रति काफी लगाव था, इसलिए हम चाहते हैं कि उनका स्थानांतरण रोका जाए, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तो हम सभी अभिभावक बच्चों के साथ आंदोलन अनशन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा की होगी, इस मौके पर ग्राम प्रधान राम विसुन श्रीवास, अभिभावक रामकिशोर, राजकुमार, रामनरेश, लवकुश द्विवेदी, गंगाराम, लालमन, राम जियावान, उमेश, फूलचंद ,शिव बली, भवानीदीन सहित अन्य अभिभावक व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button